शराब व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली : बचने के लिए भागा तो पत्थर मारकर गिराया, फिर चाकू से किए वार

सुबह डॉग के साथ टहल रहा था, घटना सीसीटीवी में कैद

शराब व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली : बचने के लिए भागा तो पत्थर मारकर गिराया, फिर चाकू से किए वार

कैथूनीपोल थाने से महज 100 मीटर दूरी पर फायरिंग व चाकू से हमला बदमाश बाइक से फरार ।

कोटा । शहर में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सुबह डॉग के साथ घर के बाहर टहल रहे  एक शराब व्यवसायी पर बाइक सवार बदमाशों ने  फायरिंग कर चाकू से हमला कर दिया। सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि संदीप सोलंकी घर से कुछ ही दूरी पर डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने हमला किया।  उन्होंने  भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन  बदमाशों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया।  बदमाशों ने फायरिंग की और चाकू से भी हमला किया।  एसपी ने बताया कि घायल संदीप सोलंकी का एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।  

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए
उन्होंने बताया कि व्यवसायी संदीप बदमाशों से बचने के लिए डॉग को छोड़कर सड़क पर दौड़े तो बदमाशों ने  पीछा कर संदीप को  पत्थर मार कर  गिराया और चाकू से वार किया।बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की थी। एक गोली संदीप के पैर में लगी सड़क पर गिरने के बाद चाकू से वार किया  जिससे उसके जांघ में घाव है।जिससे संदीप  घायल हो गया। शोर सुनकर लोग आए तो बदमाश बाइक से फरार हो गए।  पूरा मामला घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बदमाशों ने कैथूनीपोल थाने  से महज 100 मीटर दूरी पर ही वारदात को  अंजाम दिया । सूचना मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम, थानाधिकारी सहित  अन्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और एफएसएल व एमओ डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे बदमाशों की तलाश में जुटी है। 
 
पुरानी रंजिश और गवाही कारण
  एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने संदीप पर फायरिंग  और चाकू से वार किया है। एसपी ने बताया कि संदीप के परिजनों ने जानकारी दी है । संदीप एक मामले में गवाह थे, लेकिन उन्होंने हमलावरों के पक्ष में गवाही नहीं दी, इसी कारण यह हमला हुआ ।पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।  इलाके में नाकेबंदी भी की गई है। 

    संदीप का भी आपराधिक रिकॉर्ड 
 सीआई पुष्पेन्द्र बंशीवाल ने बताया कि मामले में घायल संदीप का भी आपराधिक रिकॉर्ड है तथा हमलावर कैथूनीपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। गत वर्ष अनंत चतुर्दशी पर शराब व्यवसायी संदीप ने भी फायरिंग की थी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और जेल भी गया था। संदीप के जमानत पर बाहर आने के बाद से दोनों के बीच तना तनी चल रही थी।  

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के... बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी...
विश्वविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर लिया हिस्सा 
राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
बीएलओ के आत्महत्या को लेकर गहरा आक्रोश किया व्यक्त, अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की
सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 
डॉ. हेतु भारद्वाज को मिला “मान बहादुर सिंह लहक सम्मान–2025” साहित्य, समाज और मूल्यों पर हुई सार्थक चर्चा
उपापन संस्थाओं में न्यूनतम बोलीदाता चयन पर वित्त विभाग ने जारी किए नए निर्देश, एल-2 बोलीदाता को भी मौका मिलेगा