असर खबर का - दशहरा मेले के अवसर पर फसाड़ लाइटों से जगमग हुई निगम बिल्डिंग,अब पूरे साल रहेगी जगमग
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
निगम की ओर से हर साल दशहरे के अवसर पर निगम बिल्डिंग पर लाइटिंग की जाती थी।
कोटा। नगर निगम की ओर से दशहरा मेले के अवसर पर निगम बिल्डिंग पर इस बार फसाड़ लाइटें लगाई गई है। जिससे पूरी बिल्डिंग जगमग व रोशन हो गई है। निगम बिल्ड़िंग पर एक दिन पहले ही ये लाइटें लगाई गई है। जिससे पूरी बिल्डिंग का लुक अलग ही नजर आ रहा है। हालांकि अभी बिल्डिंग पर अस्थायी रूप से फसाड़ लाइटें लगाई गई है। लेकिन ये स्थायी रूप से हमेशा के लिए लगाई जाएंगी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इन फसाड़ लाइटों के लगने से केवल दशहरे के अवसर पर ही नहीं पूरे साल निगम बिल्डिंग रात के समय रोशन रहेगी। जिस तरह से राजकीय महाविद्यालय रात के समय फसाड़ लाइटों से दूर से ही नजर आने के साथ ही आकर्षक लगता है। उसी तरह से अब निगम बिल्डिंग भी पूरे साल जगमग रहेगी। गौरतलब है कि निगम की ओर से हर साल दशहरे के अवसर पर निगम बिल्डिंग पर लाइटिंग की जाती है। उसके लिए सीरिंज लटकाई जाती थी। जिससे उस पर निगम को भारी भरकम खर्चा करना पड़ता था। लेकिन अब इन लाइटों से अलग से सीरिंग लगाने का झंझट खत्म हो गया है।
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
निगम बिल्डिंग पर मेले के दौरान फसाड़ लाइटें लगाने का मामला दैनिक नव’योति ने प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 4 सितम्बर को पेज दो पर‘ इस बार मेले के दौरान फसाड़ लाइटों से रोशन होगी निगम बिल्डिंग’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के साथ ही निगम ने इसकी प्रक्रिया तेज कर दी थी। जिसके बाद अब बिल्डिंग पर न केवल लाइटें लगी हैं वरन् चालू भी हो गई है। जिससे इसका अलग ही आकर्षण नजर रहा है।

Comment List