कोटा दक्षिण वार्ड 28 : नालियों के टूटे ढकान, मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर व खाली प्लॉट बने परेशानी; हर तरफ गड्ढों से राहगीर परेशान

लगातार बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त

कोटा दक्षिण वार्ड 28 : नालियों के टूटे ढकान, मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर व खाली प्लॉट बने परेशानी; हर तरफ गड्ढों से राहगीर परेशान

पार्क में उखड़ा फर्श व खुले बिजली पैनल बॉक्स से हादसे की आशंका।

कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 28 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास कार्य करवाए गए, जिनमें वार्ड में रोड निर्माण, नालियों के ढक्कन सहित अन्य कार्य शामिल हैं। आर.के.पुरम बी-ई में रोड सीसी के बने हुए हैं तथा नालियों पर दोनों तरफ ढक्कन किए गए हैं। वार्ड में प्रतिदिन सफाई और कचरा गाड़ी आती है। बॉम्बे योजना के मुख्य रोड पर बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। साथ ही वार्ड की गलियों में लोगों ने मनमर्जी से सीसी के स्पीड ब्रेकर बना लिए हैं, जिससे आवागमन में बाधा आती है। वार्डवासी दिनेश कुमार और राजू लाल ने बताया कि हमारे घरों के पास ही नाला बहता है, जिसमें से बारिश के दिनों में जलीय जीव निकलकर घरों के अंदर तक आ जाते हैं। वहीं, वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉटों में आसपास के लोग कचरा डालते हैं, जिसमें दिनभर पशु विचरण करते हैं और कचरा इधर-उधर फैलाते हैं। बॉम्बे योजना की नालियों के कुछ हिस्से टूटे हुए हैं, जिससे रात्रि में हादसा होने का डर बना रहता है। वार्ड के पार्क का अभी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

रात में दिखाई नहीं देते स्पीड ब्रेकर
बॉम्बे योजना की गलियों में रहने वाले लोगों ने मनमर्जी से डिवाइडर बना लिए हैं, जिससे बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि में अंधेरा होने पर डिवाइडर दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

बदहाली के शिकार पार्क
वार्ड में स्थित पार्क का वर्तमान में जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आर.के.पुरम बी के पार्क में फर्श उखड़ा हुआ है और जगह-जगह पेड़ों की टूटी पत्तियां पड़ी हुई हैं। पार्क में बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं।

खाली प्लॉट बने परेशानी
वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉट लोगों के लिए परेशानी और दुविधा का कारण बने हुए हैं। आसपास के लोग इन प्लॉटों में कचरा डाल देते हैं, जिससे बदबू आती है। कचरे में दिनभर जानवर मुंह मारते हैं, जिससे कचरा इधर-उधर फैल जाता है और राहगीरों को परेशानी होती है।

Read More ईसरदा से रामगढ़ बांध तक ERCP फीडर कार्य में तेजी, फरवरी से शुरू होगा निर्माण

वार्ड का क्षेत्र
आरके पुरम बी-ई, वैम्बे योजना, ओपन यूनिवर्सिटी सहित अन्य क्षेत्र वार्ड 28 में आते हैं।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली दौरा आज, मदन राठौड़ के बेटे की शादी में हिस्सा लेंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इनका का कहना है
वार्ड में कचरा गाड़ी आती है और सफाई भी प्रतिदिन होती है, लेकिन कभी-कभार रात्रि में रोड लाइटें बंद हो जाती हैं, जिससे परेशानी होती है।
- कृष्ण गोपाल

Read More तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल : टीकाराम जूली कर रहे झूठ की राजनीति, बैरवा ने कहा- हमारी सरकार ने खेतों के लिए उठाए कदम

वैॅम्बे योजना ंमें रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो परेशानी का कारण बने हुए हैं। कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है और सफाई भी होती है।
- पीयूष राठौर

नालियों के टूटे ढक्कन और रोड की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं। वर्क आॅर्डर होते ही काम करवा दिया जाएगा।
- सुमित्रा खींची, पार्षद वार्ड 28

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत