कोटा दक्षिण वार्ड 28 : नालियों के टूटे ढकान, मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर व खाली प्लॉट बने परेशानी; हर तरफ गड्ढों से राहगीर परेशान

लगातार बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त

कोटा दक्षिण वार्ड 28 : नालियों के टूटे ढकान, मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर व खाली प्लॉट बने परेशानी; हर तरफ गड्ढों से राहगीर परेशान

पार्क में उखड़ा फर्श व खुले बिजली पैनल बॉक्स से हादसे की आशंका।

कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 28 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास कार्य करवाए गए, जिनमें वार्ड में रोड निर्माण, नालियों के ढक्कन सहित अन्य कार्य शामिल हैं। आर.के.पुरम बी-ई में रोड सीसी के बने हुए हैं तथा नालियों पर दोनों तरफ ढक्कन किए गए हैं। वार्ड में प्रतिदिन सफाई और कचरा गाड़ी आती है। बॉम्बे योजना के मुख्य रोड पर बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। साथ ही वार्ड की गलियों में लोगों ने मनमर्जी से सीसी के स्पीड ब्रेकर बना लिए हैं, जिससे आवागमन में बाधा आती है। वार्डवासी दिनेश कुमार और राजू लाल ने बताया कि हमारे घरों के पास ही नाला बहता है, जिसमें से बारिश के दिनों में जलीय जीव निकलकर घरों के अंदर तक आ जाते हैं। वहीं, वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉटों में आसपास के लोग कचरा डालते हैं, जिसमें दिनभर पशु विचरण करते हैं और कचरा इधर-उधर फैलाते हैं। बॉम्बे योजना की नालियों के कुछ हिस्से टूटे हुए हैं, जिससे रात्रि में हादसा होने का डर बना रहता है। वार्ड के पार्क का अभी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

रात में दिखाई नहीं देते स्पीड ब्रेकर
बॉम्बे योजना की गलियों में रहने वाले लोगों ने मनमर्जी से डिवाइडर बना लिए हैं, जिससे बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि में अंधेरा होने पर डिवाइडर दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

बदहाली के शिकार पार्क
वार्ड में स्थित पार्क का वर्तमान में जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आर.के.पुरम बी के पार्क में फर्श उखड़ा हुआ है और जगह-जगह पेड़ों की टूटी पत्तियां पड़ी हुई हैं। पार्क में बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं।

खाली प्लॉट बने परेशानी
वार्ड में आबादी के बीच स्थित खाली प्लॉट लोगों के लिए परेशानी और दुविधा का कारण बने हुए हैं। आसपास के लोग इन प्लॉटों में कचरा डाल देते हैं, जिससे बदबू आती है। कचरे में दिनभर जानवर मुंह मारते हैं, जिससे कचरा इधर-उधर फैल जाता है और राहगीरों को परेशानी होती है।

Read More जयपुर में फिर तेंदुए की दहशत : दुर्गापुरा कॉलोनी में दिखा लेपर्ड, वन विभाग की मशक्कत के बाद भी पकड़ से दूर

वार्ड का क्षेत्र
आरके पुरम बी-ई, वैम्बे योजना, ओपन यूनिवर्सिटी सहित अन्य क्षेत्र वार्ड 28 में आते हैं।

Read More ग्लोबल वायदा बाजार की तेजी के असर : फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव

इनका का कहना है
वार्ड में कचरा गाड़ी आती है और सफाई भी प्रतिदिन होती है, लेकिन कभी-कभार रात्रि में रोड लाइटें बंद हो जाती हैं, जिससे परेशानी होती है।
- कृष्ण गोपाल

Read More शहर के आर्ट क्यूरेटर बंसल को आईपी फीस्ट में किया सम्मानित, अपने विचारपूर्ण संबोधन से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

वैॅम्बे योजना ंमें रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जो परेशानी का कारण बने हुए हैं। कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है और सफाई भी होती है।
- पीयूष राठौर

नालियों के टूटे ढक्कन और रोड की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं। वर्क आॅर्डर होते ही काम करवा दिया जाएगा।
- सुमित्रा खींची, पार्षद वार्ड 28

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश  कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश 
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...
अंता उपचुनाव में भाजपा की हार का करेंगे विश्लेषण : उपचुनाव को किसी आम चुनाव के समान नहीं देखा जा सकता, शेखावत ने कहा- हम सब मिलकर करेंगे विचार 
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल
सरदार पटेल की जयंती पर भारत में निकाली जाएगी यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
रोहिणी आचार्य का बड़ा ऐलान, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’ पारिवारिक कलह हुई उजागर!
भ्रमजाल फैलाने का प्रयास कर वोट लेने की कोशिश को जनता ने नकारा : सरकार बनाने की बात करने वाले दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंचे, शेखावत ने कहा- झूठ की राजनीति करने वाले लोगों को जनता ने दिया जवाब 
हरिभाऊ बागड़े ने किया भारतीय परिवहन मजदूर संघ के अधिवेशन का उद्घाटन, कहा- स्वहित के साथ समाज और राष्ट्रहित का ध्यान रखें संगठन