कोटा दक्षिण वार्ड 29 - वार्ड के मुख्य रोड क्षतिग्रस्त व पार्क का अभाव बना परेशानी, वार्ड में रोशनी व सफाई व्यवस्था संतोषजनक
जगह -जगह हो रहे हैं गड्डे
सीसी की नालियां नहीं होने के चलते गंदा पानी रोड पर ही बहता रहता हैं।
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 29 मेंरहने वाले सत्यनारायण व विशाल ने बताया कि हमारे वार्ड में प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है। साथ ही सफाई भी होती है और रात्रि में पर्याप्त रोशनी होती है। वार्ड के मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने वालों ने बताया कि मुख्य मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही जिसके चलते दिनभर धूल उड़ती रहती है साथ ही रात्रि के समय पर अंधेरे में गड्डे नहीं दिखाई देने के कई बार बाइक सवार हादसे का शिकार हो जाते है। वहीं पिछले दिनों से वार्ड में पानी की पाइप लाइन डाली गई है। पर अभी उसमें पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं वार्ड की कुछ गलियों में पक्की सीसी की नालियां नहीं होने के चलते गंदा पानी रोड पर ही बहता रहता है। बच्चों के खेलने के लिए पार्क नहीं होने के चलते बच्चों को खुले मैदान में खेलना पड़ता है। जिसके चलते बच्चोें को चोटिल होने का डर बना रहता हैं।
मैन रोड क्षतिग्रस्त
वार्ड में मुख्य रोड में जगह -जगह से क्षतिग्रस्त होने के चलते राहगीर चोटिल हो रहे हैं। वहीं दिनभर रोड से धूल उड़ती है जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। वार्ड में रहने वाले भंवरलाल व अजय कुमार ने बताया कि रोड क्षतिग्रस्त होने से आएं दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योकि रोड क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई बार रात्रि के समय पर गड्डे नहीं दिखाई देने के चलते अनेक बार हादसा होने का डर बना रहता हैं।
पाइप लाइन बिछाई, पानी आना बाकी
वार्ड के कुछ एरिया में लाइन बिछाई जा चुकी है वहीं कुछ में बिछाने का कार्य किया जा रहा। वार्ड में रहने वालों ने बताया कि हमारे मकान बने हुए यहां पर काफी साल हो गए पर अभी तक सरकारी लाइन में पानी नहीं आया। जिसके चलते हमारें को निजी टयूबवैल व टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है। व कई बार दूर से भी पानी लाना पड़ता है। सर्दी के मौसम मे तो पानी मिलता है पर गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बनी रहती हैं।
पार्क का अभाव
शहर के बीच स्थित वार्डों में पार्क पूरी तरह से विकसित किए गए हैं। पर हमारे वार्ड में पार्क नहीं होने की वजह से बच्चों व घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वार्ड में रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि हम नौजवान तो रोड के साइड पर घूम लेते है पर बच्चे खेलने के लिए जिद्द करते है तो उनको समझा बूझकर घर ही खेलने के लिए राजी करते हैं।
वार्ड का एरिया: आंवली, रोझड़ी, आंशिक नयागांव।
पानी की सरकारी लाइन बिछा दी गई। लेकिन पानी नहीं आने के कारण हमे पानी के टैंकर मंगवाना पड़ता है। वहीं कई बार तो निजी ट्यूबवैल पर निर्भर रहना पड़ता हैं।
- राधेश्याम वार्डवासी
रोड क्षतिग्रस्त होने की वजह से वाहन चालकोें व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीसी की नालियां नहीं होने के चलते गंदा पानी रोड पर ही बहता रहता हैं।
- भंवरलाल वार्डवासी
वार्ड के रोड में जगह -जगह गड्डे हो रहे हैं। जिसके चलते कई बार रात्रि के समय पर गड्डें दिखाई नहीं देने के चलते हादसे होने का डर बना रहता हैं।
- कंवरलाल, वार्डवासी
समस्याओं के लिए कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे दी गई हैं। पर समस्या का समाधान नहंी हुआ है। हमारा कार्यकाल खत्म हो चुका हैं।
- धनराज गुर्जर, पार्षद

Comment List