कोटा दक्षिण वार्ड 50- सफाई चकाचक, खाली प्लॉट बने परेशानी, पार्क में काटी जा रही घास

मनमर्जी से बनाए ऊँची सीसी के डिवाइडर

कोटा दक्षिण वार्ड 50- सफाई चकाचक, खाली प्लॉट बने परेशानी, पार्क में काटी जा रही घास

घरों के सामने फोरव्हीलर खड़े रहने से कभी-कभार परेशानी होती है।

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 50 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास के कार्य करवाए गए हैं। वहीं अभी कुछ जगहों पर वार्ड में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही पार्क में उगी घास को भी काटा जा रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण वार्ड पार्षद द्वारा समय-समय पर किया जाता है। वहीं वार्ड की कुछ गलियों में वार्डवासियों ने मनमर्जी से ऊँची सीसी के डिवाइडर बना लिए हैं जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड के 15 फीट के रोड पर वार्डवासियों द्वारा घरों के सामने ही फोरव्हीलर गाड़ी खड़ी करने की वजह से कभी-कभार आमने-सामने से गाड़ी आ जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खाली प्लॉट को बना दिया कचरा 
वार्ड के सेक्टर चार में स्थित एक खाली प्लॉट में वार्डवासियों के द्वारा कचरा डाला जाता है, जिसमें आवारा श्वान व गायें दिनभर मुंह मारती हैं। इस कारण से कचरा इधर-उधर फैल जाता है जो कि आसपास रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कई बार कचरे से बदबू आती है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्क के मुख्य गेट पर लगी घास का ढेर 
वार्ड में स्थित पार्क के मेन गेट पर पिछले दिनों से कटी जा रही घास को पार्क के गेट पर इकट्ठा किया जा रहा है जिससे घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं घास में उगे पेड़-पौधों की शाखाओं की टहनियां भी इधर-उधर फैल रही हैं जिससे घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सफाई व्यवस्था चकाचक 
वार्डवासी दिनेश कुमार व देशराज ने बताया कि वार्ड में सुबह रोड की सफाई प्रतिदिन होती है और कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन आती है।

Read More जल्द अमीर बनने के जुनून में पकड़ी अपराध की राह, चार आरोपी गिरफ्तार 

इनका कहना है
वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है व रोड की सफाई भी होती है। पार्षद द्वारा समय-समय पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाता है।
- प्रदीप कुमार

Read More अब तक जारी नहीं हो सका बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम : कार्मिकों के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार का दिखने लगा असर, परीक्षा केन्द्रों के मिनिट्स भी जारी नहीं हुए 

वार्ड में सुबह व शाम को कचरा गाड़ी आती है। पार्षद द्वारा पार्क में बारिश से उगी घास को कटवाया जा रहा है जिससे अब पार्क में घूमने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- प्रकाश चंद

Read More सचिन पायलट का पलटवार, बोलें-निर्वाचन आयोग को समय बढ़ाने का निर्णय पहले ही ले लेना चाहिए था

विवेकानंद पार्क की घास को अभी कटा जा रहा है जिस कारण से अभी वहां पर घास का ढेर लगा हुआ है जिसे सुबह उठा लिया जाएगा। अभी पार्क में निर्माण करवाया जा रहा है। खाली प्लॉट में पड़े कचरे की हमारे द्वारा सफाई करवाई जा रही है।
- पुष्पा चौधरी, वार्ड पार्षद 50 

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया। उदयपुर पुलिस ने...
कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 में फिर बनेगी भाजपा सरकार: भजनलाल शर्मा
"बाबरी मस्जिद विवाद" पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा-बाबर कोई मसीहा नही, न बने उसके नाम पर कोई मस्जिद
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर लॉन्च होंगे CGD पोर्टल और माइंस डैशबोर्ड
SIR मुद्दे पर वाराणसी में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, 60 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 
इंडिगो को उड़ानों के परिचालन का भरोसा : करीब 700 रहेंगी रद्द, कहा- स्थिति सामान्य होने की उम्मीद