कोटा दक्षिण वार्ड 50- सफाई चकाचक, खाली प्लॉट बने परेशानी, पार्क में काटी जा रही घास

मनमर्जी से बनाए ऊँची सीसी के डिवाइडर

कोटा दक्षिण वार्ड 50- सफाई चकाचक, खाली प्लॉट बने परेशानी, पार्क में काटी जा रही घास

घरों के सामने फोरव्हीलर खड़े रहने से कभी-कभार परेशानी होती है।

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 50 में पार्षद द्वारा समय-समय पर विकास के कार्य करवाए गए हैं। वहीं अभी कुछ जगहों पर वार्ड में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही पार्क में उगी घास को भी काटा जा रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण वार्ड पार्षद द्वारा समय-समय पर किया जाता है। वहीं वार्ड की कुछ गलियों में वार्डवासियों ने मनमर्जी से ऊँची सीसी के डिवाइडर बना लिए हैं जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड के 15 फीट के रोड पर वार्डवासियों द्वारा घरों के सामने ही फोरव्हीलर गाड़ी खड़ी करने की वजह से कभी-कभार आमने-सामने से गाड़ी आ जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खाली प्लॉट को बना दिया कचरा 
वार्ड के सेक्टर चार में स्थित एक खाली प्लॉट में वार्डवासियों के द्वारा कचरा डाला जाता है, जिसमें आवारा श्वान व गायें दिनभर मुंह मारती हैं। इस कारण से कचरा इधर-उधर फैल जाता है जो कि आसपास रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कई बार कचरे से बदबू आती है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्क के मुख्य गेट पर लगी घास का ढेर 
वार्ड में स्थित पार्क के मेन गेट पर पिछले दिनों से कटी जा रही घास को पार्क के गेट पर इकट्ठा किया जा रहा है जिससे घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं घास में उगे पेड़-पौधों की शाखाओं की टहनियां भी इधर-उधर फैल रही हैं जिससे घूमने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सफाई व्यवस्था चकाचक 
वार्डवासी दिनेश कुमार व देशराज ने बताया कि वार्ड में सुबह रोड की सफाई प्रतिदिन होती है और कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन आती है।

Read More कोटा उत्तर वार्ड 3 - तंग गलियों, जाम और गंदगी से त्रस्त वार्डवासी, सफाई व्यवस्था ठप

इनका कहना है
वार्ड में कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है व रोड की सफाई भी होती है। पार्षद द्वारा समय-समय पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाता है।
- प्रदीप कुमार

Read More रेलवे अंडरपास में टपकता पानी, उधड़ी सड़कों से राहगीर बेहाल, बारिश में आवागमन हो जाता है ठप

वार्ड में सुबह व शाम को कचरा गाड़ी आती है। पार्षद द्वारा पार्क में बारिश से उगी घास को कटवाया जा रहा है जिससे अब पार्क में घूमने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- प्रकाश चंद

Read More राजस्थान ने रचा सुशासन का नया कीर्तिमान : 11 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रथम स्थान, देश में उत्कृष्टता का परचम

विवेकानंद पार्क की घास को अभी कटा जा रहा है जिस कारण से अभी वहां पर घास का ढेर लगा हुआ है जिसे सुबह उठा लिया जाएगा। अभी पार्क में निर्माण करवाया जा रहा है। खाली प्लॉट में पड़े कचरे की हमारे द्वारा सफाई करवाई जा रही है।
- पुष्पा चौधरी, वार्ड पार्षद 50 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत कांग्रेस वंदे मातरम् को बताती है अपनी विरासत : गीत को काटकर राष्ट्र की आत्मा के साथ किया धोखा, घनश्याम तिवाड़ी ने कहा- विभाजन और तुष्टिकरण की है इनकी विरासत
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को बंग दर्शन पत्रिका में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा...
सरकार के पास संसद में काम नहीं : बुला रही छोटे सत्र, जयराम रमेश ने कहा- शीतकालीन सत्र में देरी के साथ काम के दिनों में की कटौती 
अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना : उत्तराखंड को बना दिया भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला, कहा- जंगल कटान और भूस्खलन की समस्याओं से जूझ रहा प्रदेश 
विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास में एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, गैंग्स के बीच चली थी खूनी गैंगवार
घरेलू विवाद बना मौत की वजह : कहासुनी के बाद पत्नी ने मूसल-सिलबट्टे से किए पति पर ताबड़तोड़ वार, ले ली जान
कार्तिक स्नान व्रतियों का गोविंद देव मंदिर में होगा सम्मान, निशुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ अर्पित कर सकेंगे आहुतियां
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भजनलाल शर्मा करेंगे रोड शो : विशेष रथ पर होंगे सवार, आम जनता करेगी स्वागत