कोटा दक्षिण वार्ड 52 - पार्क में सुविधाओं का अभाव, खुले विद्युत ट्रांसफार्मर से हादसों का खतरा, खाली प्लॉट बन रहे कचरा प्वॉइंट

वार्ड में कॉम्पलैक्स की दरकार, दिशा सूचक बोर्ड पर पंपलेट व जंग की भरमार

कोटा दक्षिण वार्ड 52 - पार्क में सुविधाओं का अभाव, खुले विद्युत ट्रांसफार्मर से हादसों का खतरा, खाली प्लॉट बन रहे कचरा प्वॉइंट

वार्ड में प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है पर नालियों की सफाई रोज नहीं होती।

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 52 में पार्षद द्वारा वार्ड के हिसाब से विकास करवाया गया व समय-समय पर वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए निगम की बैठकों में आवाज भी मुखर की गई। वार्ड की वीरसावरकर नगर, नारकोटिक्स कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर प्रतिदिन सफाई होती है, साथ ही कचरा गाड़ी भी आती है। पार्षद द्वारा समय-समय पर वार्ड का निरीक्षण भी किया जाता है। कच्ची बस्ती के लोगों ने बताया कि हमारी तरफ नालियों की सफाई प्रतिदिन नहीं होती है। विद्युत लाइनों के तार मकानों के पास से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वीरसावरकर नगर स्थित पार्क बदहाली का शिकार होने के चलते वहां पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्क बदहाली के शिकार
वार्ड के वीरसावरकर नगर स्थित पार्कों का जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अमन कुमार व दिनेश ने बताया कि हमारे मकान के सामने पार्क होने के बावजूद भी हम पार्क में घूमने नहीं जा सकते हैं, क्योंकि इनमें सुविधाओं का अभाव है। पार्क में बच्चों के लिए झूले, चकरी सहित अन्य मनोरंजन के साधन नहीं होने के कारण बच्चों को मजबूरन दूसरे पार्कों में ले जाना पड़ता है।

खाली प्लॉट व खुले में पड़ा कचरा बना मुसीबत
वार्ड में स्थित खाली प्लॉट लोगों के लिए मुसीबत का कारण बने हुए हैं। वार्डवासी धनराज व मुकेश ने बताया कि हमारे घर के पास खाली प्लॉट में लोगों द्वारा कचरा डाला जाता है, जिससे बारिश के समय पर जलीय जंतु निकलते हैं। इससे डर बना रहता है और लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो रहे हैं।

वार्ड का एरिया
हरिराम नगर कच्ची बस्ती, वीरसावरकर नगर, नारकोटिक्स कॉलोनी, लोहार बस्ती, पावर हाउस, पीएचईडी आॅफिस, मदर टेरेसा स्कूल, गर्वमेंट वीरसावरकर नगर स्कूल इत्यादि क्षेत्र।

Read More प्रदेश में एयरोस्पेस-डिफेंस और सेमीकंडक्टर पॉलिसी होगी लागू : सरकार मनाएगी 2 साल का जश्न, परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

खुले विद्युत पैनल दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता
वार्ड की हरिराम नगर कच्ची बस्ती स्थित साईं मंदिर के पास खुले में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर रोजाना लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। यहां से बस्ती वाले प्रतिदिन गुजरते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। साथ ही इसके आसपास सुरक्षा दीवार व जाली नहीं होने के चलते लोगों में डर बना रहता है।

Read More अवैध वसूली का भंड़ाफोड़: कांस्टेबल, होमगार्ड और पंक्चर दुकानदार गिरफ्तार, ऑनलाइन स्कैनर भी जब्त

इनका कहना है
वार्ड में प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है पर नालियों की सफाई नहीं होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- रामस्वरूप

Read More मदन राठौड़ के बेटे की शादी में जानें से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, जानें क्या कहा?

कच्ची बस्ती में ट्रांसफार्मर खुले में लगा होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
- सांवरिया

खुले ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बोल रखा है। वीरसावरकर नगर के पार्कों का जीर्णोद्धार वार्डवासी नहीं करने देते हैं।
- भगवती कुमारी महावर, पार्षद वार्ड 52

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया