बालिकाओं के विकास में बाधा : हॉस्टल परिसर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, परिसर में उगी कंटीली झाड़ियां, हॉस्टल के सामने फैला कचरा

बहुपयोगी क्षेत्र का नहीं हो रहा उपयोग

बालिकाओं के विकास में बाधा : हॉस्टल परिसर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, परिसर में उगी कंटीली झाड़ियां, हॉस्टल के सामने फैला कचरा

कोटा की गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी का हॉस्टल परिसर साफ-सफाई और सुरक्षा के अभाव में बदहाल है। छात्राओं ने ग्राउंड और बेहतर सुविधाओं की मांग की है। हॉस्टल तक सड़क भी खराब है। सुधार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें हॉस्टल की ऊपरी मंजिल और अलग फुटबॉल ग्राउंड बनाने की योजना शामिल है।

कोटा। शहर में एकमात्र गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी के लिए ना तो अलग से ग्राउण्ड है और ना ही हॉस्टल परिसर साफ-सफाई की व्यवस्था है। शहर की गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी का हॉस्टल लंबे समय से बदहाली का आलम छाया हुआ है। हॉस्टल परिसर की अनदेखी के चलते खेल और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाई गई इस सुविधा का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार हॉस्टल के मुख्य प्रवेश गेट के पास बड़ी-बड़ी घास और फैला कचरा पर्यावरण और सुरक्षा के लिहाज से खतरा बना हुआ है। वहीं हॉस्टल के दाएं और बाएं ओर विशाल खाली परिसर में उगी मोटी घास में जहरीले जीवों का भी खतरा बना हुआ है। छात्राओं ने बताया कि बड़े परिसर होने के बावजूद यहां सफाई नहीं की जाती, और इसे एक गार्डन या व्यायाम स्थल के रूप में विकसित नहीं किया गया है। इसी कारण उन्हें योगा या अन्य गतिविधियों के लिए स्टेडियम तक जाना पड़ता है।  छात्राओं का मानना है कि यदि परिसर की सफाई और सजावट पर ध्यान दिया जाए, तो इसे रहने योग्य बनाने के साथ-साथ बहुपयोगी क्षेत्र के रूप में गार्डन, योगा, खेल या अन्य गतिविधियों के लिए भी विकसित किया जा सकता है।

हॉस्टल परिसर की सफाई जरूरी
हॉस्टल परिसर को तुरंत साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाया जाना चाहिए। घास और कचरे की सफाई के साथ-साथ परिसर में उचित रोशनी और सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके अलावा, परिसर में खेल और शारीरिक गतिविधियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो तो प्रैक्टिस करने में आसानी रहेगी।
- अन्नू, छात्रा

सड़क की खराब हालत भी बनी परेशानी
हॉस्टल तक जाने वाली सड़क भी काफी समय से क्षतिग्रस्त है। पक्की सड़क न होने के कारण बालिकाओं और स्टाफ के लिए आने-जाने में परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में तो यह और भी खतरनाक साबित हो जाती है।
- अंजली, छात्रा

सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण जरूरी
बालिकाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बहुत महत्वपूर्ण है। खेल एकेडमी का उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभाओं को विकसित करना है, बल्कि बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व की क्षमताओं से भी लैस करना है। जल्द हॉस्टल में विकास कार्य तथा परिसर को स्वच्छ किया जाएगा।
- बीबी सेन, छात्रा

Read More संत प्रेमानंद महाराज और अलबेली माधुरी शरण महाराज के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, संतों का स्नेह पूर्ण मिलन देख भाव-विभोर हुए लोग

गल्स ऐकेडमी की सुविधाओं के लिए भेजा प्रस्ताव
गर्ल्स हॉस्टल की ऊपरी मंजिल बनाने की योजना, बालिकाओं के लिए अलग से फुटबॉल ग्राउंड उपलब्ध करवाने तथा हॉस्टल परिसर का समुचित विकास करवाने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव अगर मंजूर हो जाता है तो  हॉस्टल की सुविधाओं में वृद्धि होगी और ज्यादा बालिकाओं के रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। साथ ही, एकेडमी की बालिकाओं के लिए आधुनिक फुटबॉल मैदान बनाने की भी योजना है। इससे बालिकाओं को प्रशिक्षण के दौरान उच्च स्तर का अनुभव मिलेगा और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
- वाईबी सिंह, खेल विकास अधिकारी, कोटा

Read More इलाज से पहले मरीजों को दर्द दे रहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्रवेश द्वार से इमरजेंसी-गेट नंबर 4 तक हो रहे गहरे गड्ढे

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत