वेनेजुएला विवाद: अमेरिकी हमले में 32 नागरिकों की मौत, क्यूबा में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा
क्यूबा ने 32 नागरिकों की मौत पर घोषित किया राष्ट्रीय शोक
राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हमले के दौरान मारे गए 32 क्यूबाई नागरिकों के सम्मान में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
हवाना। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य हमले के दौरान मारे गये 32 स्वदेशी नागरिकों के सम्मान में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति डियाज-कैनेल ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा, ये 32 लोग वेनेजुएला के अनुरोध पर वहां तैनात किये गये थे और क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आम्र्उ फोर्सेज तथा गृह मंत्रालय की ओर से मिशन का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये सभी नागरिक अमेरिकी हमले का विरोध करते समय मारे गये। इनमें से कुछ सीधे मुकाबले और कुछ बमबारी में मारे गये।
राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी वीरता क्यूबा के लोगों की एकता और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके आगे राष्ट्रपति डियाज-कैनेल के अलग से जारी एक आदेश में सोमवार से मंगलवार तक दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। इस दौरान देश की सभी सरकारी इमारतों और सैन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही इस दौरान सभी सार्वजनिक प्रदर्शनों और उत्सव संबंधी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।

Comment List