कोटा में 1200 किसानों पर 4.50 करोड़ का कर्जा

किसानों ने समय पर नहीं चुकाया सहकारी लोन, अब सरकार ने 30 जून तक का दिया समय

कोटा में 1200 किसानों पर 4.50 करोड़ का कर्जा

अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

कोटा। खेती के लिए रबी सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याजमुक्त लोन लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। किसानों को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया लोन चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी है। प्रदेश में दो लाख से ज्यादा किसान 31 मार्च तक रबी सीजन का बकाया लोन नहीं चुका पाए थे। इसकी राशि 651 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं कोटा जिले की बात करें तो 1200 किसानों ने अभी 4.50 करोड़ रुपए की  लोन राशि जमा नहीं करवाई है। इससे यह सभी किसान नए ब्याजमुक्त लोन के लिए डिफॉॅल्टर हो गए थे। अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

20 लाख से ज्यादा का ब्याज किया माफ
कोटा जिले में रबी सीजन में समय पर लोन नहीं चुकाने वाले 1200 किसान डिफाल्टर हो गए थे। इन किसानों को 4 करोड़ 68 लाख रुपए मूलधन के रूप में और करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज के चुकाने थे। यह राशि चुकता होने के बाद ही इन किसानों को खरीफ का ब्याजमुक्त लोन मिलता है, लेकिन अब तिथि बढ़ने से किसानों को केवल मूलधन ही चुकाना होगा। ब्याज के रूप में 20 लाख रुपए नहीं चुकाने होंगे। सहकारी बैंक की ओर से सदस्यों को रबी और खरीफ सीजन में दो ब्याजमुक्त लोन दिया जाता है। लोन की राशि समय पर चुकाने पर अगले सीजन के लिए लोन दिया जाता है।

यह होता है फसली लोन
किसानों को बीज, खाद, उर्वरक कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि खरीदने के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से अल्पकालीन व दीर्घकालीन लोन उपलब्ध कराया जाता है। सहकारी बैंक से दिए जाने वाले फसली लोन वर्ष में दो बार दिया जाता है। यह लोन समय पर चुकाने पर ब्याज नहीं देना पड़ता है। केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों के अनुसार सहकारिता बैंकों द्वारा वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है तथा रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च तक किसानों को वितरित किया जाता है।

कहां कितनी राशि बकाया
जिला           बकाया करोड़ में
कोटा             4.50
सीकर            7.68
अजमेर          5.19
अलवर           22.06
बांसवाड़ा        11.03
बारां               2.60
बाडमेर           212.21
भरतपुर          4.85
भीलवाड़ा        17.47
बीकानेर         31.99
बूंदी               1.15
चित्तौडगढ़       10.67
डूंगरपुर           6.87
हनुमानगढ़      8.31
जयपुर            3.35
जैसलमेर        92.35
जालोर           26.40
झालावाड़       12.47
जोधपुर          62.06

Read More Jolly LLB-3 फिल्म की शूटिंग के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर

इनका कहना है
प्राकृतिक आपदा के कारण जिले में फसलों का उत्पादन प्रभावित हो गया था। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंंचा था। ऐसे में किसान सहकारी बैंकों का फसली लोन नहीं चुका पाए थे। सरकार द्वारा तिथि बढ़ाने से किसानों को काफी राहत मिली है।
- लक्ष्मीचंद नागर, किसान नेता

Read More Portrait Exhibition में कला के जरिए महिला सशक्तिकरण को किया साकार

किसानों को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया लोन चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी है। अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
- बी. एस. गिल, प्रबंध निदेशक, कोटा सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक

Read More उप मुख्यमंत्री ने किया जीआईटीबी का दौरा, जीआईटीबी से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा - दीया कुमारी 

Post Comment

Comment List

Latest News

JK Loan Hospital में प्लाज्मा चोरी मामला: ब्लड बैंक इंचार्ज को हटाया, एसीएस ने 4 सदस्यों की कमेटी बनाई JK Loan Hospital में प्लाज्मा चोरी मामला: ब्लड बैंक इंचार्ज को हटाया, एसीएस ने 4 सदस्यों की कमेटी बनाई
राजधानी जयपुर के जे.के. लोन हॉस्पिटल से प्लाज्मा चोरी के मामले में राज्य ने एक्शन लेते हुए इस मामले ब्लड...
Jolly LLB-3 फिल्म की शूटिंग के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर
बीएसएनएल के अपने ग्राहक सेवा केन्द्रों पर आधार कार्ड सम्बंधित सभी कार्य उपलब्ध  
प्रिंस लोटस वैली स्कूल बना सीकर का पहला केएएमपी- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 
स्वीकृत होने के बाद भी पानी के टैंकर नहीं पहुंच रहे
भारतीय पुरुष और महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले टीमों को ओलंपिक कोटा
प्राचीन अखलेश्वर महादेव स्थल की अनदेखी, पानी का संकट