IIT Jodhpur
राजस्थान  शिक्षा जगत  जोधपुर 

एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत बड़ी वैज्ञानिक छलांग : आईआईटी जोधपुर ने रचा इतिहास, अल्ट्रा लाइट और स्ट्रॉन्ग सुपरमेटल बनाया

एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत बड़ी वैज्ञानिक छलांग : आईआईटी जोधपुर ने रचा इतिहास, अल्ट्रा लाइट और स्ट्रॉन्ग सुपरमेटल बनाया आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने टीआईएआई-सीए नामक नई टाइटेनियम-एल्युमिनाइड मिश्र धातु विकसित की है, जो पारंपरिक सुपरएलॉय से आधी हल्की और उतनी ही मजबूत है। प्रो. एस.एस. नेने के नेतृत्व में बनी यह मिश्र धातु 900°C पर भी उच्च यील्ड स्ट्रेंथ रखती है और एयरोस्पेस व रक्षा क्षेत्र के लिए स्वदेशी सुपरमेटल साबित होगी।
Read More...

Advertisement