युवक को पत्नी के साथ देखा तो आपा खो बैठा आरोपी

खुलासा : मृतक के चाचा ने हत्या कर शव को सड़क पर फेंका

युवक को पत्नी के साथ देखा तो आपा खो बैठा आरोपी

र सड़क किनारे मिले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चाचा डालूराम को गिरफ्तार किया है। इस बीच आरोपी की पत्नी गोरा देवी ने भी सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

श्रीडूंगरगढ़। रविवार सड़क किनारे मिले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चाचा डालूराम को गिरफ्तार किया है। इस बीच आरोपी की पत्नी गोरा देवी ने भी सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम मृतक श्रीडूंगरगढ़ के एक निजी अस्पताल में अपनी बेटी को दिखाने के लिए आया था। वापिस लौटते हुए आरोपी के घर पर ठहर गया। दोनों खाना खाने के बाद शराब पी और सोने चले गए। थोड़ी देर बाद आरोपी उठा तो अपनी पत्नी को मृतक के साथ देख कर अपना आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी उठाकर मृतक के सिर पर वार किया। कुशाल की मौके पर ही मौत हो गई और 45 वर्षीय डालूराम और उसकी 40 वर्षीय पत्नी गौरादेवी ने शव को ऊंट गाड़े में डाला और बेनिसर अंडरब्रिज पार करते हुए सड़क पर फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी भी मौके पर आया और परिजनों के साथ हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम देकर हत्या को सड़क दुर्घटना का केस बनाना चाहता था। पुलिस रविवार को दोपहर ढाणी में पहुंची व पूछताछ करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, गाड़ा, शव को ढकने में काम लिया तिरपाल बरामद कर लिया।


आरोपी की पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
हत्या के आरोपी डालूराम की आरोपी पत्नी ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन पायलट ने महिला को देखकर उसे बचाने का प्रयास करते हुए ट्रेन को रोका। परन्तु महिला को टक्कर लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला ने बदनामी के डर से या फिर हत्या का खुलासा होने के कारण आत्महत्या कर ली है।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत