मानसून की मेहरबानी: प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बारिश का दौर, जयपुर में करीब 3 इंच पानी बरसा
प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के चलते जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जयपुर में भी अलसुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। राजधानी में सवेरे 5:30 बजे से अब तक करीब 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है।
जयपुर। प्रदेश में मानसून की मेहरबानी के चलते जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जयपुर में भी अलसुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। राजधानी में सवेरे 5:30 बजे से अब तक करीब 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले और आसपास के इलाकों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
उधर मौसम सुहाना होते ही लोग वीकेंड मनाने के लिए बाहर निकल गए। उधर, राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर आज लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी। तापमान की बात की जाए तो पिछले दो दिन से सभी जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश का दौर 3 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
Comment List