देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.59 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 1761 मौतें, एक्टिव केस 20 लाख के पार

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.59 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 1761 मौतें, एक्टिव केस 20 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट रहने से सक्रिय मामलों का आंकड़ा 20.31 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 2.59 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1761 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट रहने से सक्रिय मामलों का आंकड़ा 20.31 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 2.59 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1761 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 89 तक पहुंच गया है। इस दौरान रिकॉर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने से अब तक 1 करोड़ 31 लाख 8 हजार 582 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20 लाख 31 हजार 977 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,761 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6161 की बढ़ोतरी होने से इनकी संख्या बढ़कर 6,78,198 हो गई है। इस दौरान 351 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 60,824 हो गया है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 17066 बढ़कर 2,08,523 हो गए हैं, जबकि अब तक 9,997 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1946 बढ़कर 76,887 हो गए हैं, जबकि अब तक 12,361 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोनाके सक्रिय मामले 8,541 बढ़कर 1,42,103 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 13,497 हो गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामल 981 बढ़कर 1,29,000 हो गए हैं, जबकि 6083 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9,318 बढ़कर 1 लाख के पार 1,03,327 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 4950 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 1121 बढ़कर 35,311 हो गए हैं तथा 7985 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 75,116 हो गई है तथा अब तक 13,157 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 74,558 हो गए हैं, जबकि 4636 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 68,754 हो गए हैं तथा अब तक 5494 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले बढ़कर 45,363 हो गए हैं और इस जानलेवा महामारी से 3448 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 53,418 हो गए हैं और 10,606 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 42,853 हो गए हैं और 1,856 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 48,053 हो गए हैं, जबकि 7437 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 49,528 हो गए है और अब तक 1790 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 3204, जम्मू-कश्मीर में 2063, ओडिशा में 1948, उत्तराखंड में 1892, असम में 1142, झारखंड में 1502, हिमाचल प्रदेश में 1203, गोवा में 900, पुड्डुचेरी में 713, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 377, चंडीगढ़ में 417, मेघालय में 154, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत