प्रदेश का एमपी से सम्पर्क कटा

प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी

प्रदेश का एमपी से सम्पर्क कटा

खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। नदी में पानी बढ़ने से बारां जिले के हनोटिया, अखेड़ा, साकली, फतेहपुर और जलेदा गांव टापू बन गए।

जयपुर। प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है, जबकि कुछ  हिस्सों में बारिश के कमजोर होने से उमस ने लोगों को परेशान किया। मध्य प्रदेश में तेज बारिश से पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटा और मध्य प्रदेश के (श्योपुर) का सम्पर्क कट गया। पार्वती नदी का पानी खातोली के पास इंटर स्टेट हाइवे पर बहने लगा। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। नदी में पानी बढ़ने से बारां जिले के हनोटिया, अखेड़ा, साकली, फतेहपुर और जलेदा गांव टापू बन गए। यहां से 12 पुरुष और चार महिलाओं को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। राज्य में 12 जुलाई तक 102 एमएम बारिश होती है, लेकिन उसकी तुलना में अभी तक 149 एमएम बारिश हो गई है। अजमेर में बारिश होने से रोड पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

आज इन हिस्सों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, पाली और जोधपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी दिनभर चलती रही। सुबह के समय शहर के अनेक हिस्सों में छितराई बारिश दर्ज की गई। जयपुर में दिन का तापमान 34.9 और रात का तापमान 27.6 डिग्री दर्ज हुआ।

बीसलपुर बांध का जलस्तर यथावत
बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.12 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जबकि बांध का जलस्तर पिछले दो दिन से यथावत है। इससे पहले बांध में अभी तक मात्र सात सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत