रेलवे गंगापुर सिटी मजदूर संघ  ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप

रेलवे गंगापुर सिटी मजदूर संघ  ने किया विरोध प्रदर्शन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ स्थानीय रेलवे स्कूल में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त नहीं की गई तो मजदूर संघ धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आंदोलन करेगी।

गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने लगाया प्रशासन पर नियमों की अनदेखी का आरोप सीनियर एवं जूनियर रेलवे संस्थान गंगापुर सिटी के चुनाव 19 तारीख को प्रस्तावित है। संघ प्रवक्ता बी एस गुर्जर ने बताया कि इंस्टिट्यूट चुनाव के लिए नामांकन फार्म स्थानीय रेलवे स्कूल गंगापुर सिटी में 09 तारीख तक जमा किए गए थे। 10 तारीख को चुनाव अधिकारी द्वारा पात्रता सूची जारी की गई, जिसमें संविधान के विरुद्ध उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया। रेल संस्थान चुनाव संविधान के अनुसार एक व्यक्ति सात कार्यकारिणी सदस्यों का प्रस्तावक एवं समर्थक बन सकता है। जबकि एक ही व्यक्ति द्वारा 11 व्यक्तियों का प्रस्तावक एवं समर्थन कर रखा है जो कि सरासर नियमों के विपरीत है नियमानुसार समस्त उम्मीदवारों के फार्म निरस्त किए जाने चाहिए थे। जिसका वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी को विरोध दर्ज करवाया। संशोधित सूची जारी की गई जिसमें 7 कर्मचारियों को पात्र एवं चार कर्मचारियों का अपात्र घोषित किया गया, जबकि नियमानुसार समस्त उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की जानी चाहिए थी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ स्थानीय रेलवे स्कूल में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त नहीं की गई तो मजदूर संघ धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आंदोलन करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष डीके शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष डीके शर्मा, उपमंडल समय सिंह मीणा, पीसी मीणा, लोको शाखा सचिव बीएस चौहान, मुंशी राम मीणा, घनश्याम मीणा, करतार सिंह, रविशंकर उपाध्याय, राम सिंह मीणा, मलखान मीणा, मनोज मीणा, भुरामल मीणा, दीवान सिंह गुर्जर, राकेश,  रामसिंह टोकसी, मुकेश मीणा श्रीनिवास मीणा, उदय भान गुर्जर सहित काफी संख्या में मजदूर संघ पदाधिकारी मौजूद थे।

Tags: protest

Post Comment

Comment List

Latest News