लोकसभा चुनाव में 97 फीसदी मतदाताओं ने घर से किया मतदान

मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।

लोकसभा चुनाव में 97 फीसदी मतदाताओं ने घर से किया मतदान

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 685 में से 672, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 480 में से 463 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 394 में से 387 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

जयपुर। लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 85 से अधिक वर्ग के एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को दी गई होम वोटिंग की सुविधा में जयपुर शहर में 96.78 प्रतिशत एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा में 97.81 प्रतिशत लोगों ने अपने घर से मतदान किया। इसमें कुल 67 मतदाताओं का निधन होने एवं 137 मतदाताओं के घर पर अनुपस्थित रहने से मतदान नहीं कर पाए। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 7 हजार 601 में कुल 7 हजार 397 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत मतदान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 3 हजार 632 मतदाताओं में से 3 हजार 515 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 34 मतदाता निधन होने से एवं 83 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 में 288, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 384 में से 373, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 609 में से 587, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 400 में से 387, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 380 में से 358, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 685 में से 672, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 480 में से 463 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 394 में से 387 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी तक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 3 हजार 969 मतदाताओं में से 3 हजार 882 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 33 मतदाता निधन होने से एवं 54 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 612 में से 600, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 288 में से 284, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 595 में से 578,  फुलेरा  विधानसभा क्षेत्र में 632 में से 617, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 988 में से 961, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 199 में से 194, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 496 में से 489 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 159 में से 159 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 643 में से 632 मतदाताओं ने मतदान किया। बस्सी में 6 मतदाता निधन होने से एवं 5 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 257 में से 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चाकसू में 6 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। वहीं सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए  पंजीकृत 526 में से 508 ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया। चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 12 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार