मोबाइल टावरों से मशीन चोरी करने वाली गैंग के 6 चोर गिरफ्तार

चार मशीने बरामद की है

मोबाइल टावरों से मशीन चोरी करने वाली गैंग के 6 चोर गिरफ्तार

सूचना मिली कि कुछ लड़के थाना इलाके में घूम रहे है, जिनके पास मोबाइल टावर चोरी के उपकरण है। इस पर टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से आरआरयू मशीन चोरी करने वाली गैंग के 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत की चार मशीने बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी गौरव दत्त निवासी हरमाडा, चन्द्रप्रकाश गांव भीलपुरा कालाडेरा, आलोक जांगिड़ जगतपुरा, सौरभ जगतपुरा, दुर्गादास करधनी और नारायण सिंह हरमाडा के रहने वाले है। 

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गत दिनों जगदम्बा कॉलोनी में लगे मोबाइल टावर से आरआरयू मशीन चोरी होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर जानकारी जुटाई। इसी बीच कांस्टेबल दयाराम को सूचना मिली कि कुछ लड़के थाना इलाके में घूम रहे है, जिनके पास मोबाइल टावर चोरी के उपकरण है। इस पर टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अन्य जगह की चोरी करने की वारदात कबूल की है। 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News