ठेकेदार ने यूआईटी को लगाई लाखों की चपत

सीवी गार्डन में 50 और नागाजी बाग में 100 रुपए में प्री-वेडिंग

ठेकेदार ने यूआईटी को लगाई लाखों की चपत

नवज्योति ने स्टिंग आॅपरेशन में खोला काली कमाई का खेल।

कोटा। शहर के सीवी गार्डन और गोपाल निवास बाग (नागाजी का बाग) में ठेकेदार द्वारा यूआईटी को लाखों रुपए की चपत लगा दी गई और नगर विकास न्यास को भनक तक नहीं लगी। दोनों ही पार्कों में यूआईटी की अवैध टिकट पर्चियां बनाकर 50 से 100 रुपए में प्री-वेडिंग व फोटोशूट करवाई जा रही है। जबकि, प्री-वेडिंग के लिए यूआईटी नियमानुसार 5 हजार रुपए चार्ज करती है। लेकिन, ठेकेदारों द्वारा मामूली रकम लेकर लोगों को अवैध रूप से प्री-वेडिंग व फोटो शूट करवा रहे हैं। पिछले तीन महीने में दोनों ही पार्कों में करीब 100 से ज्यादा प्री-वेडिंग, वीडियोग्राफी व फोटोशूट हो चुके हैं।  ऐसे में 5 हजार रुपए के हिसाब से यूआईटी को अब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। जागरूक लोगों की शिकायत पर  दैनिक नवज्योति ने स्टिंग ऑपरेशन कर जब काली कमाई का खेल उजागर किया तो हालात चौंकाने वाले थे। पढ़िए, खास रिपोर्ट...

टेंटनुमा चेंजिंग रूम, किराया 100 रुपए
नागाजी के बाग में टिकट काटने वाले युवक ने बताया कि यहां लोग प्री-वेडिंग के लिए आते हैं। ड्रैस चेंज करने के लिए वैसे तो यहां कोई रूम नहीं है लेकिन हमने एक टेंटनुमा चेंजिंग रूम बना रखा है, जिसमें ड्रेस बदलने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 100 रुपए चार्ज किया जाता है। जबकि, यह सुविधा सीवी गार्डन में नहीं है। हालांकि, यहां लगेज रखने के लिए 20  रुपए से 100 रुपए तक वसूले जाते हैं। 

जॉय ट्रेन में वीडियोग्राफी के 4000 रुपए 
सीवी गार्डन में मौजूद जॉय ट्रेन में प्री-वेडिंग करवाने के लिए कपल से 4000 रुपए किराया वसूला जाता है। जबकि, प्लेटफॉर्म  पर शूट के लिए 500 रुपए तथा वोटिंग में भी 500 रुपए का चार्ज वसूला जाता है। जबकि, यह टेंडर की नियम शर्तों में नहीं है।

यहां 50 तो वहां 100 रुपए चार्ज
सीवी गार्डन में 50 रुपए पर कैमरे के हिसाब से चार्ज वसूला जाता है। जबकि, नागाजी के बाग में प्रत्येक कपल से 100 रुपए वसूले जाते हंै। यहां टिकट काट रहे लोगों ने बताया कि एक बार चार्ज देने के बाद फोटो शूट, वीडियोग्राफी व प्री-वेडिंग के लिए कैमरे व ड्रोन का इस्तेमाल करने पर कोई रोक नहीं है। इसके  अलावा 5 रुपए प्रति सदस्य एंट्री शुल्क अलग से लिया जाता है।

Read More टंकी का निर्माण कार्य रुकने से गहराने लगा पेयजल संकट

सीवी गार्डन में टिकट काटने  वाले से बातचीत
सवाल : मैडम हमें प्री-वेडिंग करनी है, कितने रुपए लगेंगे
जवाब : 50 रुपए पर प्रति कैमरा और 5 रुपए प्रत्येक सदस्य एंट्री टिकट का चार्ज है।
सवाल : एक बार टिकट लेने पर कितने समय तक शूट कर सकते हैं?
जवाब : समय की कोई लिमिट नहीं है, चार्ज देने के बाद दिनभर शूट करो, कोई दिक्कत नहीं।
सवाल : ड्रोन से वीडियोग्राफी करनी है, इसका अलग से चार्ज है क्या?
जवाब : नहीं कैमरा चार्ज में ही शामिल है। 
सवाल : लगेज सुरक्षित रखने के लिए अलग से कोई व्यवस्था है?
जवाब : हमारे पास ही रख सकते हैं, उसका अलग चार्ज है। लगेज के हिसाब से 20 से 100 रुपए तककिराया है।
सवाल : क्या प्री-वेडिंग के लिए और भी लोग आते हैं?
जवाब : हां, दिनभर में कई लोग आते हैं। कभी एक ही दिन में 20 प्री-वेडिंग हो जाती है तो कभी एक भी नहीं हो पाती। कई बार तो एक ही समय में 50 से ज्यादा वीडियो शूटिंग हुई है। 
नागाजी के बाग में टिकट  काटने वाले से बात
सवाल : भईया, प्री-वेडिंग शूट करनी है, क्या चार्ज लगेगा
जवाब : प्रत्येक कपल 100 रुपए चार्ज है। कैमरे का अलग से कोई चार्ज नहीं, संख्या कितनी भी हो।
सवाल : ड्रोन का अलग से कोई चार्ज है क्या?
जवाब : नहीं, अलग से कुछ नहीं
सवाल: दूल्हा-दुल्हन को ड्रेस चेंज करने के लिए कोई रूम है
जवाब : यहां अलग से कोई रुम नहीं है लेकिन टेंटनुमा चेंजिंग रूम है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 100 रुपए चार्ज देना होगा। 

Read More सूर्यदेव ने बरसाए शोले, थार भट्टी की तरह तपने लगा : लू चलने के आसार प्रबल, पारा 43 पार

Post Comment

Comment List

Latest News

डोटासरा उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार डोटासरा उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द ङ्क्षसह डोटासरा लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 17 से 28 मई तक लोकसभा...
CM Bhajanlal Odisha Tour : स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह की घटना हुई वह बहुत निंदनीय
संसाधनों से जूझ रही 60 से ज्यादा नगर पालिकाएं
विदेशी मुद्रा भंडार 2.6 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 644.2 अरब डॉलर पर
Aseptic Loosening से खराब हुए जोड़ को फिर से रिविजन जोड़ प्रत्यारोपण कर किया ठीक
Rajasthan University बनेगा सेमीकंडक्टर रिसर्च का हब
गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित