देसी कट्टे के साथ धाबास गैंग का बदमाश गिरफ्तार

नाहरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है

देसी कट्टे के साथ धाबास गैंग का बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार ध्रुव चेड़वाल माउंट रोड ब्रह्मपुरी नाहरगढ़ रोड का रहने वाला है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ध्रुव, विक्की धाबास गैंग का सक्रिय अपराधी है जो लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए फायरिंग करता है।

जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत नाहरगढ़ इलाके में अवैध हथियार रखने वाले ध्रुव चेड़वाल को गिरफ्तार कर उससे दो देसी कट्टे बरामद किए हैं। आरोपी विक्की धाबास गैंग का सक्रिय अपराधी है और नाहरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 

गिरफ्तार ध्रुव चेड़वाल माउंट रोड ब्रह्मपुरी नाहरगढ़ रोड का रहने वाला है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ध्रुव, विक्की धाबास गैंग का सक्रिय अपराधी है जो लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए फायरिंग करता है। यह जब्त देसी कट्टों को भरतपुर निवासी संजय जाट से खरीद कर लाया था। 

 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News