खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
डांगी समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
संभाग स्तर पर खोलेंगे खेल महाविद्यालय,पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाने की योजना
उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल नीति बनाने जा रही है। नई खेल नीति में हर तरह के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा। दूसरी तरफ मेवाड़-वागड़ के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय खोलने की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात खेड़ा कानपुर में डांगी समाज की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मेवाड़ में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ उनके खेल कौशल को निखारने की है। इसी उद्देश्य का ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार संभाग स्तर पर खेल महाविद्यालय भी खोलने जा रही है, जिससे अच्छी प्रतिभा वाले खिलाड़ियों को आगे लाया जा सके। उन्होंने कहा कि 2026 में खेलो इंडिया की मेजबानी राजस्थान को मिले। इसके लिए केन्द्र सरकार से निवेदन किया गया है। राजस्थान में होने खेलों में पारंपरिक खेलों को शामिल कर उन्हे आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाने की सरकार की योजना है जो जल्द पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान होगा तो देश का उत्थान होगा। गांव और ढाणी में छिपी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों से मौका मिलता है और उनकी प्रतिभाएं सामने आती है। इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक विधायक फूल सिंह मीणा, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, सलूंबर विधायक शांता मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
वल्लभनगर विधायक का शक्ति प्रदर्शन
समारोह में इस बात की चर्चा रही कि वल्लभनगर विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने इस आयोजन के बाद शक्ति प्रदर्शन भी किया। उन्होंने यह साबित करने का प्रयास किया कि समाज में उनकी कितनी पकड़ है।
Comment List