चोरी का विरोध करने वालों पर गुलेल से हमला, 2 बदमाश गिरफ्तार

चोरी किया लाखों रुपए की ज्वैलरी बरामद किया है

चोरी का विरोध करने वालों पर गुलेल से हमला, 2 बदमाश गिरफ्तार

परिवादी मोहन लाल गुर्जर निवासी देवनारायण का मौहल्ला थली चाकसू ने रिपोर्ट दी कि रात मेरी दुकान श्याम ज्वैलर्स गुर्जरों का मौहल्ला पुराना बाजार वाटिका में चोरी हो गई है।

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों कानाराम और कानाराम को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। आरोपियों ने ज्वैलर्स की दुकान के शटर तोड़कर अन्दर से चोरी की थी। इनके कब्जे से ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किया लाखों रुपए की ज्वैलरी बरामद किया है। गिरफ्तार कानाराम जुगाल्पुरा निवाई टोंक हाल केरियानाढ़ा बाइपास जोबनेर और कानाराम सांभर जयुपर ग्रामीण हाल मानसरोवर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार परिवादी मोहन लाल गुर्जर निवासी देवनारायण का मौहल्ला थली चाकसू ने रिपोर्ट दी कि रात मेरी दुकान श्याम ज्वैलर्स गुर्जरों का मौहल्ला पुराना बाजार वाटिका में चोरी हो गई है, जिसमें मेरा चांदी का सामान रखा हुआ था, जो काउन्टर के अन्दर था। चोर ज्वैलरी चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच शुरू की।

ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी दिंगत आनंद ने बताया कि दुकान में चोरी के बाद टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई, तो सामने आया कि वारदात का एक आरोपी जोबनेर फुलेरा में है। इस पर टीम ने जोबनेर में दबिश देकर कानाराम बावरी एवं कानाराम बावरी को गिरफ्तार कर लिया और बाल अपचारी को निरुद्ध किया। इनके कब्जे से चोरी किया माल बरामद कर लिया। 

यूं करते हैं वारदात
आरोपी नशा करने के आदी हैं, जो अपने शौक, मौज के लिए पावर बाइक का उपयोग कर सरेराह दुकानों की शटर तोड़कर नकदी व खाने-पीने का सामान और ज्वैलरी चोरी करते हैं। जब ये बदमाश चोरी करते हैं और उस दौरान कोई व्यक्ति आ जाता है, तो उस पर गुलेल से हमला कर फरार हो जाते हैं। आरोपी नशा करने के बाद अपनी पावर बाइक के उपयोग के लिए घनी आबादी में खड़ी गाड़ियों का पेट्रोल चोरी करते हैं। आरोपी वारदात के बाद धार्मिक स्थलों पर बनी धर्मशाला और सराय में अन्य यात्रियों के साथ शरण लेते हैं। 

इनका कहना है
पुलिस ने नशे के लिए चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी धार्मिक स्थल पर बनी धर्मशालाओं एवं सराय में रहकर शरण लेते थे। आमजन से अपील है कि यदि किसी धर्मशाला समेत अन्य जगह पर कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। 
- दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त दक्षिण

Read More जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा  गणेश मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : लोगों ने दिए विवाह के निमंत्रण-पत्र, भक्तों ने आरती में लिया हिस्सा 
शहर में गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक : सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर अंकुश लगाकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश, गृह मंत्री ने कहा- आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार कटिबद्ध 
नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो