इंशोरेंन्स का पैसा उठाने के लिए रची लूट की झूठी कहानी : सीसीटीवी कैमरों ने उगला राज, 2 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के दायरे में लिया
पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में लूट की घटना के साक्ष्य नहीं मिले। दूसरी ओर पीड़ित भी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करता दिखा तो उसे ही पूछताछ के दायरे में लिया।
जयपुर। व्यापारी और व्यापारी की पत्नी ने इंशोरेंन्स क्लेम उठाने के लिए ज्वैलरी से भरा पर्स तथा दस हजार रुपए की लूट की झूठी कहानी रची। लूट की कहानी का पटाक्षेप करते हुए मुहाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल से मामला संदिग्ध लगा तो लूट की सूचना देने वाले से पूछताछ की। गुमराह करने वाले शख्स से सख्ती से पूछताछ हुई तो टूट गया। उसने राज उगला कि कर्जा चुकाने के लिए इंश्योरेंस कराए आभूषण लूट की साजिश रची थी। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के अनुसार 26 फ रवरी को सुन्दर नगर चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पीछे से पर्स में ज्वैलरी और 10 हजार लूटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में लूट की घटना के साक्ष्य नहीं मिले। दूसरी ओर पीड़ित भी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करता दिखा तो उसे ही पूछताछ के दायरे में लिया।
इनको किया गिरफ्तार
आरोपी रवि मोरानी 34 निवासी 664 जनपथ लेन राणी सती नगर निर्माण नगर और अब्दुल रहमान 31 भोजपुरा कच्ची बस्ती सहकार मार्ग ज्योति नगर को गिरफ्तार किया हैं। खुलासा हुआ है कि रवि मोरानी पर कर्जा हो गया था, जिसके चलते उसने इंश्यारेंस कराए हुए गहनों को लूटने की साजिश रची, ताकि क्लेम उठाकर कर्जे से मुक्त हो सकें।

Comment List