गैस सिलेण्डर सप्लाई करने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी गाय
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गाय के गर्भास्थ में होने के कारण उसे चोरी करने की प्लानिंग की और अपने साथ चेतन कुमार को मिलाकर पिकअप के जरिए गाय चोरी कर ली।
जयपुर। सदर थाना पुलिस ने गाय चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद की है। पुलिस ने चोरी की गई गाय बूंदी से बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी चेतन कुमार (20) दबलाना बूंदी और पप्पू योगी (30) मौजमाबाद हाल शांति नगर सदर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 11 जनवरी, 2025 को परिवादी दीपक धाभाई निवासी नाहरगढ़ रोड हाल किराएदार एनबीसी सदर ने रिपोर्ट दी कि 9 जनवरी को एनबीसी दुर्गा विस्तार कॉलोनी से उसकी गाय चोरी हो गई। चोर पिकअप में गाय को लेकर चले गए। इस रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सदर बलबीर सिंह कस्वां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने चोरी गई गाय की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पिकअप शिवदासपुरा टोल होकर टोंक की तरफ जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद पिकअप मालिक चेतन कुमार को उसके गांव डबेटा झरकाश डबलाना से हिरासत में लेकर पिकअप जब्त कर ली। टीम ने पूछताछ की तो सामने आया कि हसनपुरा इलाके में गैस सिलेण्डर सप्लाई करने गए तो पप्पू योगी ने 9 जनवरी को पिकअप में गाय भरी थी। टीम ने तुरंत पप्पू योगी को भी गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे चोरी की थी
जांच में सामने आया कि आरोपित पप्पू योगी शांति नगर में रहकर हसनपुरा इलाके में सिलेण्डर सप्लाई करता है। उसने सिलेण्डर सप्लाई के दौरान हसनपुरा इलाके में एक गाय घूमती देखी। गाय के गर्भास्थ में होने के कारण उसे चोरी करने की प्लानिंग की और अपने साथ चेतन कुमार को मिलाकर पिकअप के जरिए गाय चोरी कर ली। योगी गाय को अपने घर गंगोती कलां मौजमाबाद में ले गया था।
Comment List