प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
जयपुर सहित एक दर्जन जिलों में आज बदल सकता है मौसम
घने कोहरे के कारण सुबह जयपुर-सीकर हाईवे पर आपस में तीन गाड़ियां भिड़ गईं।
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में मकर संक्रांति के दिन सर्दी से राहत रही और दिनभर धूप खिली रही। साथ ही मौसम साफ रहा। बुधवार से फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है। 16 जनवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क होने लगेगा और राज्य के कई जिलों में कोहरे का असर बना रह सकता है। उधर, घने कोहरे के कारण सुबह जयपुर-सीकर हाईवे पर आपस में तीन गाड़ियां भिड़ गईं। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये लोग खाटूश्याम से दर्शन करके जयपुर लौट रहे थे। हादसा चौमूं पुलिस थाने से 2 किमी दूर हाईवे पर भोजलावा कट के पास हुआ। इस बीच प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बारां और झालावाड़ में बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
Comment List