नेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6 का ग्रांड फिनाले संपन्न

तन्नू सोलंकी बनी मिस इंडिया ग्लैम-2025

नेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6 का ग्रांड फिनाले संपन्न

समारोह में पायल प्रजापत को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025, शीतल विश्वकर्मा को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2025 के टाइटल से नवाजा गया।

जयपुर। नेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-6 का ग्रांड फिनाले जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनंता रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। यहां नववर्ष 2025 का स्वागत करते हुए सजाई गई मनमोहक शाम में मॉडल तन्नु सोलंकी ने अन्य प्रतिभागियों से आगे निकलते हुए मिस इंडिया ग्लैम-2025 का खिताब जीता। वहीं 11 लाख के कैश प्राइज के साथ मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड का क्राउन ख्वाहिश नायक ने अपने नाम किया।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ग्रांड फिनाले शो में रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी और हाई वोल्टेज म्यूजिक की धुनों के बीच 4 फैशन सिक्वेंस हुई, जिसमें ब्राइडल कलेक्शन शोकेस किया। इस ब्यूटी पेजेंट में सभी फाइनलिस्ट ने कड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को इस कदर प्रदर्शित किया कि ज्यूरी मेंबर्स को भी विनर चुनने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मॉडल्स की खूबसूरती के साथ ही स्टाइल कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, बॉडी लैंग्वेज और माइंड ऑफ प्रेजेंस आदि की परख कर ज्यूरी ने विजेताओं के नामों को घोषणा की।

इस दौरान समीक्षा सम्बयाल को मिस इंडिया ग्लैम 2025 की फर्स्ट रनरअप, कोनिका आर्या को मिस इंडिया ग्लैम 2025 सैकंड रनरअप, निशिका मेवारा को थर्ड रनरअप एवं तमन्ना तलवार को फोर्थ रनर अप, रविना आहूजा को फिफ्त रनरअप, प्रियंका चौधरी को सिक्स्थ रनरअप, मुस्कान विजय को सेवंथ रनरअप घोषित किया गया। इसके अलावा चार इंडिया ग्लैम स्टार आयुषी शर्मा, पूनम कुमावत, लवी सैन और अनु कुमारी को प्रदान किए गए। मिसेज कैटेगरी में अवनी शर्मा को मिसेज इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025, प्रियंका ज्योतरीवाल को मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 की फर्स्ट रनर अप एवं टीना माहेश्वरी मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान चुनी गईं। समारोह में पायल प्रजापत को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025, शीतल विश्वकर्मा को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2025 के टाइटल से नवाजा गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
मोबाइल फोन का विनिर्माण मूल्य वित्त वर्ष 2014 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4,22,000 करोड़...
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी