पंखा गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल राख
करीब तीन घण्टे में आग पर काबू पाया गया
गोदाम से जब धुआं निकला तो आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में तड़के पंखा गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों रुपए का माल राख हो गया। पांच दमकलों की सहायता से करीब तीन घण्टे में आग पर काबू पाया गया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है। सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नम्बर-9 स्थित अलमोनार्ड कम्पनी मे सुबह करीब पौने पांच बजे पंखा गोदाम में आग लग गई। इस गोदाम से जब धुआं निकला तो आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जब तक पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग भभक उठी। गोदाम में गत्ते से बने कवर और प्लास्टिक सामान होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं के गुबार और आग की लपटें उठीं तो स्थानीय लोग सहम गए। गौरतलब है कि इससे पूर्व विश्वकर्मा इलाके में एक गद्दा और प्लास्टिक की टंकी समेत अन्य सामान बनाने वाली गोदाम-कम्पनी में भी भीषण आग लगी थी।
Comment List