रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव का मामला : दबिश के दौरान बच्ची के गले पर पड़ा पुलिसकर्मी का पांव, मौत
एसपी आवास पर प्रदर्शन जांच में सामने आएगी हकीकत
बच्ची की मां ने जब पुलिसकर्मियों को रोकने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।
अलवर। अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड के नौगांवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में रविवार तड़के पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी के पैर के नीचे दबने से बच्ची की मौत हुई, बच्ची चारपाई पर मां के साथ सो रही थी। इधर घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रविवार को एसपी आवास के बाहर प्रदर्शन किया। गांव के इमरान ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे दो वाहनों में पुलिसकर्मी आए। इस दौरान चारपाई पर सो रही उसकी एक माह की बच्ची अलिसबा के ऊपर पुलिसकर्मी ने पैर रख दिया। उसके जूते के नीचे दबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मां ने जब पुलिसकर्मियों को रोकने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया।
बिना महिला पुलिसकर्मियों के दबिश
परिजनों का कहना था कि दबिश के दौरान महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। पुलिसकर्मी ऑनलाइन ठगी का आरोप लगा रहे थे। बच्ची की मौत के बाद जब घटना स्थल पर हंगामा होने लगा तो पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। बच्ची के परिजनों ने मामले की सूचना नौगांवा थाना पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अलव एसपी आवास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
पिता: मैं मजदूरी करता हूं, ऑनलाइन ठगी से लेना-देना नहीं
बच्ची के पिता इमरान ने बताया कि वो मजदूरी का काम करता है। ऑनलाइन ठगों से उसका कोई संबंध नहीं है। उसके तीन बच्चे हैं, दो उसके साथ पलंग पर सो रहे थे, जबकि एक माह की बच्ची अलिसबा पत्नी के पास कंबल में सो रही थी। दबिश के दौरान पुलिस कर्मियों ने बच्ची के ऊपर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी का कहना
इस संबंध में डिप्टी एसपी अंगद शर्मा ने बताया कि परिजनों की तरफ से मामले में लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले में पड़ताल की जाएगी। जांच में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Comment List