डॉ. कमलेश शर्मा और नर्बदा इंदोरिया बने डीआईपीआर में अतिरिक्त निदेशक
सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के 23 अधिकारी पदोन्नत
इसके लिए पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई थी।
जयपुर। राज्य सरकार ने मकर संक्राति के दिन सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के 23 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा ने आदेश जारी कर दिए। इसके तहत डॉ. कमलेश शर्मा और नर्बदा इंदोरिया अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किए गए हैं। आदेशानुसार रजनीश शर्मा, श्रवण कुमार चौधरी और क्षिप्रा भटनागर को संयुक्त निदेशक, डॉ. रविन्द्र सिंह, मोहम्मद मुस्तफा शेख, हरिशंकर आचार्य, तरुण कुमार जैन, अभिषेक कुमार जैन, ओटाराम चौधरी, आलोक आनंद, अजय कुमार और ब्रजेश कुमार सामरिया को उप निदेशक तथा डॉ. सुनील कुमार बिजारणियां, संतोष कुमावत, भाग्यश्री गोदारा, संतोष कुमार प्रजापति, राकेश यादव, गजाधर भरत, धर्मिता चौधरी, शिवराम मीणा और मनोज कुमार को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है।
इन सभी अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के विरुद्ध रिक्त पदों पर पदोन्नति दी गई है। इसके लिए पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई थी।
Comment List