बिना पूछे टॉयलेट करने गए तो ‘माटसाब’ ने दो छात्रों को डंडे से पीटकर किया घायल, शिक्षक एपीओ
दोनों बच्चे जालेरा कल्ला गांव के है
पीड़ित छात्र अशोक ने बताया कि लघुशंका के लिए बिना पूछे कक्षा छोड़ने पर डंडे से भागीरथ सर ने जोरदार पिटाई की थी। दो दिन घर वालों को नहीं बताया।
नवज्योति/रानीवाड़ा। देवनारायण आवासीय विद्यालय प्रसिद्ध सुंधा माता तीर्थ के पास चांडपुरा में 26 जुलाई को कक्षा 7 में पढ़ रहे अशोक और पीराराम के साथ शिक्षक भागीरथ विश्नोई ने डंडे से से पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। अभिभावकों बच्चों को घर ले गए और इलाज करवाया।
शिकायत मिलने पर मामले की जांच को लेकर देवनारायण बोर्ड जयपुर की ओर से गठित टीम ने संस्थान में आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। कई जनप्रतिनिधियों ने आरोपी शिक्षक और संस्थान के प्रिंसिपल घेवाराम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इसलिए पीटा
पीड़ित छात्र अशोक ने बताया कि लघुशंका के लिए बिना पूछे कक्षा छोड़ने पर डंडे से भागीरथ सर ने जोरदार पिटाई की थी। दो दिन घर वालों को नहीं बताया। बाद में जब दर्द अधिक हुआ तो बताने पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए शिकायत की थी। सीबीईईओ गजेंद्र देवासी ने बताया कि दोनों बच्चे जालेरा कल्ला गांव के थे। कक्षा 7वीं और 8वीं के स्टूडेंट है उनके साथ शिक्षक ने मारपीट की थी। उसे एपीओ किया गया है।
Comment List