जानिए क्या है बच्चों की यूनिक आईडी वाली वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी योजना
सरकार का कहना कि छात्रों के माता-पिता की सहमति होने के बाद ही इसे बनाया जाएगा। वहीं सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि डेटा गोपनीय रहेगा।
केंद्र सरकार प्री-प्राइमरी से हाईयर एजुकेशन तक के छात्रों के लिए ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ की योजना लेकर आई है। इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (एपीएएआर) नाम दिया गया है। ये एक तरह से बच्चों की यूनिक आईडी होगी। 12 अंकों वाली इस आईडी में छात्रों की पूरी जानकारी दर्ड होगी। पढ़ाई करने के सालों में बच्चों ने जो भी हुनर सीखा उसे कार्ड में दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा लोन,स्कॉलरशिप और खेल कूद से जुड़ी उपलब्धियां भी शामिल की जाएगी। ये एक ऐसा कार्ड होगा जो छात्रों की पढ़ाई की यात्रा और उनकी उपलब्धियों को ट्रैक करेगा। आईडी बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और यूटी को निर्देश दे दिए हैं।
आईडी बनने से डेटा को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस पर सरकार का कहना कि छात्रों के माता-पिता की सहमति होने के बाद ही इसे बनाया जाएगा। वहीं सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि डेटा गोपनीय रहेगा। इसे सरकार की एंजेसियों के साथ ही शेयर किया जाएगा।
Comment List