खिलाड़ी के इस्तीफे पर बोले राजेंद्र राठौड़- कांग्रेस सरकार की कलई खुल गई है
दलित अत्याचारों में राजस्थान देशभर में दूसरे पायदान पर है: राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने अपने त्यागपत्र में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार और उनकी आवाज दबाने की जो बात कही है उससे कांग्रेस सरकार की कलई खुल गई है।
जयपुर। बसेड़ी से टिकट कटते ही खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस फैसले के बाद राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इससे कांग्रेस सरकार की कलई खुल गई है।
राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने अपने त्यागपत्र में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार और उनकी आवाज दबाने की जो बात कही है उससे कांग्रेस सरकार की कलई खुल गई है। जिस दलित समाज को कांग्रेस अपना वोट बैंक बताकर दलित हितैषी होने का ढोंग करती है आज उसी समाज के साथ राजस्थान में अत्याचारों की बाढ़ आ गई है। दलित अत्याचारों में राजस्थान देशभर में दूसरे पायदान पर है।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने अपने त्यागपत्र में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार और उनकी आवाज दबाने की जो बात कही है उससे कांग्रेस सरकार की कलई खुल गई है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 1, 2023
जिस दलित समाज को कांग्रेस अपना वोट बैंक बताकर दलित हितैषी होने का ढोंग करती है आज उसी समाज के साथ… pic.twitter.com/kQS3vy7GG1
खिलाडीलाल बैरवा ने अपने इस्तीफे में आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाने से दलित वर्ग को न्याय में देरी की बात लिखी है। बता दें कि कांग्रेस ने बसेड़ी से खिलाड़ीलाल का टिकट काटकर इस बार संजय कुमार जाटव को उम्मीदवार बनाया है।
Comment List