बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन को लेकर रार बरकरार 

अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है कांग्रेस

बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन को लेकर रार बरकरार 

लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर गठबंधन को लेकर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) में खींचतान बरकरार है।

जयपुर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर गठबंधन को लेकर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) में खींचतान बरकरार है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बिना शर्त गठबंधन के बयान पर बीएपी पार्टी ने कांग्रेस पर हर बार धोखा देने का आरोप लगाया है। गहलोत ने अपने हालिया बयान में कहा कि आज देश में जो हालात हैं। अम्बेडकर के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। अगर बीएपी के नेताओं के लिए देशहित सर्वोपरि है तो उन्हें बैठकर बातचीत करनी चाहिए और पुरानी बातों को भूलकर बिना शर्त गठबंधन करना चाहिए। गहलोत के इस बयान वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए बीएपी ने जवाब दिया है। जवाब में लिखा कि डूंगरपुर कलेक्ट्री पर 2012 में आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। तब एक आईएएस के नेतृत्व में आदिवासी आपसे मिले थे, तब से आज तक आपने हमको धोखा ही दिया है, कुछ याद आया। दरअसल, बांसवाड़ा-डूंगरपुर आदिवासी बाहुल्य आरक्षित सीट है। कांग्रेस से पाला बदलने वाले महेन्द्रजीत सिंह मालविया को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। मालविया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस शुरू से ही इस सीट पर बीएपी से गठबंधन की आस लगाए बैठी है। बीएपी कांग्रेस से इस सीट के साथ उदयपुर सीट भी मांग रही है,लेकिन उदयपुर सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बांसवाड़ा के स्थानीय कांग्रेस नेता चाहते हैं कि गठबंधन में इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का बीएपी समर्थन करे, लेकिन बीएपी अपने घोषित प्रत्याशी को वापस लेने के मूड में नहीं है, लिहाजा गठबंधन को लेकर पेच फंसा हुआ है। अब एक दो दिन में कांग्रेस अपने पार्टी से रमिला खडिया या भगवती भील को प्रत्याशी उतार सकती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार