भाजपा के सेलिब्रेटिज प्रचारकों से मुकाबला करेंगे डोटासरा-गहलोत
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की सीटों के प्रचार में भाजपा के सेलिब्रेटिज प्रचारकों से कांग्रेस के गोविन्द डोटासरा और अशोक गहलोत मुकाबला कर रहे हैं।
जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की सीटों के प्रचार में भाजपा के सेलिब्रेटिज प्रचारकों से कांग्रेस के गोविन्द डोटासरा और अशोक गहलोत मुकाबला कर रहे हैं। बाड़मेर सीट पर भी ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है।
बाड़मेर सीट पर फिल्म स्टार कंगना रनौत और ग्रेट खली ने रोडशो कर प्रचार किया तो आखिरी दिन पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा प्रचार करने पहुंचे। चुनाव प्रचार थमने के आखिरी समय तक दोनों पार्टियों के प्रचारक पूरा दम लगा रहे हैं।
दूसरे फेज की अन्य सीटों में बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, कोटा-बूंदी पर भी ऐसे नजारे दिखाई दिए। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सीटों पर मोर्चा संभाला तो कांग्रेस प्रदेश स्तर के राष्ट्रीय नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविन्द डोटासरा, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जैसे नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है। बहरहाल, आज आखिरी दिन दोनों पार्टियों के इन नेताओ की मेहनत कितना काम आएगी, ये तो 4 जून को पता चलेगा।
Comment List