युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज

युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और वॉटर कैनन चलाई

युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज

युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी, नशे, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का डॉ. आंबेडकर पर बयान के खिलाफ शहीद स्मारक पर एक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास के घेराव का आह्वान किया

जयपुर। युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी, नशे, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का डॉ. आंबेडकर पर बयान के खिलाफ शहीद स्मारक पर एक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास के घेराव का आह्वान किया ।प्रदर्शन शहीद स्मारक, पुलिस कमिश्नरेट के सामने हुआ। इसके चलते पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए। जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उन बैरिकेड्स पर चढ़े तो उनकी पुलिसवालों से झड़प हो गई। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया और वॉटर कैनन चलाई। इससे पहले प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, गंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, और युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर शूरा ने भी भाषण दिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने भाषण में केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा ने नए नेताओं के सीएम के तौर पर चयन इसीलिए किया ताकि पार्टी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का वर्चस्व बना रहे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने अभी तक अपने कोई वादे पूरे नहीं किए। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा- राजस्थान और देश में जिस प्रकार युवाओं को ठगा जा रहा है। नौकरी के नाम पर नशा दिया जा रहा है। यूथ कांग्रेस इसके विरोध में नौकरी दो-नशा नहीं अभियान पूरे देश में चला रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके