कांग्रेस विधायकों ने फिर दिया विधानसभा पर धरना : सरकार से मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण गतिरोध जारी, सरकार पर लगाए आरोप
निलंबन समाप्त करने की मांग कर रहे हैं
कांग्रेस विधायकों ने निलंबित विधायकों को प्रवेश नहीं देने के विरोध में मंगलवार को भी पश्चिमी द्वार पर धरना दिया था।
जयपुर। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधानसभा के पश्चिमी द्वार पर धरना दिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा सहित वरिष्ठ नेताओं ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायकों ने निलंबित विधायकों को प्रवेश नहीं देने के विरोध में मंगलवार को भी पश्चिमी द्वार पर धरना दिया था। इस बीच सरकार से वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण गतिरोध जारी है।
विधानसभा में 21 फरवरी को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करने के चलते पक्ष विपक्ष में गतिरोध बना था। सदन में हंगामे के चलते स्पीकर ने पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा सहित 6 विधायकों का निलंबन कर दिया था। इसके बाद लगातार जारी गतिरोध में कांग्रेस विधायक केबिनेट मंत्री से माफी मांगने और 6 विधायकों का निलंबन समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
Comment List