नए साल के अवसर पर ठाकुरजी अधिक समय तक देंगे दर्शन
दर्शनार्थियों की संख्या कई गुणा बढ़ जाती है
अंग्रेजी नववर्ष - 2025 के दिन और एक दिन पूर्व यानि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ठाकुरजी भक्तों को ज्यादा देर तक दर्शन देंगे।
जयपुर। अंग्रेजी नववर्ष - 2025 के दिन और एक दिन पूर्व यानि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ठाकुरजी भक्तों को ज्यादा देर तक दर्शन देंगे। फिलहाल मंगला झांकी का समय पांच से सवा पांच बजे तक हैं, लेकिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंगला झांकी सवा चार से साढ़े पांच बजे तक खुली रहेगी। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि दोनों दिन दर्शनार्थियों की संख्या कई गुणा बढ़ जाती है, इसलिए समय बढ़ाया गया है। अभी मंगला झांकी मात्र पंद्रह मिनिट खुली रहती है, लेकिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यही झांकी एक घंटे पंद्रह मिनिट खुली रहेगी। ज्यादातर लोग साल के पहले दिन की शुरुआत ठाकुरजी के दर्शन से करना चाहते है।
इस दिन इस झांकी में सर्वाधिक संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। धूप झांकी में दर्शनार्थियों को पंद्रह मिनिट अतिरिक्त मिलेंगे। राजभोग झांकी में आधा घंटे अतिरिक्त समय तक झांकी खुली रहेगी और शाम को संध्या झांकी में भी ठाकुर जी आधा घंटे अतिरिक्त दर्शन देंगे। वहीं रात्रिकालीन शयन झांकी 15 मिनिट ज्यादा देर खुली रहेगी।
झांकियों का समय रहेगा :
(केवल 31 दिसंबर, 2024 और 01 जनवरी, 2025)
मंगला: प्रात: 4:15 से प्रात: 5:30 तक
धूप: प्रात:07: 45 से प्रात: 09:15 तक
श्रृंगार: 09:30 से 10:15 तक
राजभोग: 10: 45 से 11: 45 तक
ग्वाल: शाम 5:00 से 5:15 तक
संध्या: शाम 5:45 से 7:15 तक
शयन: रात्रि 8:00 से 8:30 तक
Comment List