एकादशी पर सजी गौरांग महाप्रभु की झांकी, श्याम सेवी संस्थाओं ने मनाए फागोत्सव
मुख्य आयोजन गोविंद देवजी मंदिर में हुआ
फाल्गुन माह की एकादशी पर छोटीकाशी के मंदिरों में विशेष झांकी सजाई गई।
जयपुर। फाल्गुन माह की एकादशी पर छोटीकाशी के मंदिरों में विशेष झांकी सजाई गई और उत्सव मनाया गया। मुख्य आयोजन गोविंद देवजी मंदिर में हुआ।
मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। सागारी मोदकों का भोग लगाया गया। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में भी एकादशी उत्सव मनाया गया। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, जगतपुरा, झोटवाड़ा के श्याम मंदिरों में श्याम प्रभु की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।
शंकर पार्क में धूमधाम से मनाया फागोत्सव :
एकादशी पर श्याम सेवी संस्थाओं की ओर से फागोत्सव के आयोजन किए गए। मन सुख सेवा परिवार ट्रस्ट की ओर से सोमवार को मुरलीपुरा के शंकर पार्क में प्रथम फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी कान्हा शर्मा और जानकीदास के सान्निध्य में श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर गुलाल के गजरों से श्रृंगार किया गया। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था मानसरोवर की ओर से एकादशी पर सोमवार को अग्रवाल फार्म के सेक्टर 113 स्थित श्याम पार्क में बाबा श्याम का फागोत्सव मनाया।
Comment List