एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत
अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी
भांकरोटा अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल हुए 14 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इनमें 2 लोगों की मौत हुई है
जयपुर। भांकरोटा अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल हुए 14 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इनमें 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं 27 घायल अभी भी एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि 14 मौतों में से 13 लोगों की अब तक एसएमएस इलाज के दौरान मौत हुई है। अभी अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी है। कुछ मरीज गंभीर हालात में हैं। अभी 7 मरीज वेंटिलेटर पर है, जिनकी शिनाख्त नहीं हुई है।
उनका डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है हालांकि एक मरीज की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है। वहीं एसएमएस अस्पताल में आज उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने भी पहुंच कर मरीजों की कुशलक्षेम जानी।
Comment List