बहरांवडा खुर्द में बनेगा प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर : प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने दी जानकारी, खींवसर ने कहा - 50 किलोमीटर दूरी पर एक ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए
जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से 26 किलोमीटर दूर है
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने जानकारी दी कि सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द में प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा।
जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने जानकारी दी कि सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द में प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा। खंडार विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल के सवाल पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि नियमों के अनुसार 50 किलोमीटर दूरी पर एक ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए।
बहरावंडा खुर्द, जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से 26 किलोमीटर दूर है। सवाई माधोपुर में जिला अस्पताल है , जिससे नियमों में ट्रॉमा सेंटर खुल नहीं सकता, लेकिन मैं वहां प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर खुलवा दूंगा। उसमे 45 उपकरण होंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
25 Feb 2025 16:14:51
मंदिर में भोग के पैसे लंबे समय से 1500 रुपए दिए जाते हैं, उसको 3 हजार करने की घोषणा की...
Comment List