पटेल नगर आवासीय योजना की निकाली लॉटरी : आवेदकों ने सीधी लॉटरी निकालने का किया विरोध, डमी लॉटरी निकालने की मांग की

कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली

पटेल नगर आवासीय योजना की निकाली लॉटरी : आवेदकों ने सीधी लॉटरी निकालने का किया विरोध, डमी लॉटरी निकालने की मांग की

जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 10 में खोरी रोपाड़ा में विकसित की गई पटेल नगर आवासीय योजना की जेडीए सचिव निशांत जैन ने लॉटरी निकाली।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन 10 में खोरी रोपाड़ा में विकसित की गई पटेल नगर आवासीय योजना की जेडीए सचिव निशांत जैन ने लॉटरी निकाली। योजना के 52 हजार 116 आवेदकों में से 270 सफल आवेदकों के भूखंड आवंटन के लिए कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केन्द्र में लॉटरी निकाली। हालांकि लॉटरी से पूर्व आवेदकों ने सीधी लॉटरी निकालने का विरोध किया और डमी लॉटरी निकालने की मांग की। इसके बाद डमी लॉटरी निकाली और फिर मुख्य लॉटरी निकाली गई। 

इस अवसर पर जेडीए सचिव निशांत जैन ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों जेडीए की तीन योजनाएं लांच की गई थी। जिनमें से दो योजनाओं अटल विहार और गोविंद विहार की लॉटरी पूर्व में निकाली जा चुकी हैं। पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी पूर्ण पारदर्शिता से निकाली गई। लॉटरी में सफल रहे आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जोन स्तर पर नियमानुसार जांच के बाद आवंटन सह मांग पत्र जारी करने के लिए 12 एवं 17 मार्च को नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित किया जाएगा। असफल आवेदकों की आवेदन राशि शीघ्र लौटा दी जाएगी।  जेडीए सचिव जैन ने बताया कि योजना में प्राप्त 52305 आवेदन पत्रों में से विभिन्न खामियों के चलते 189 आवेदन पत्र निरस्त करने के बाद 52116 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए हैं। योजना में 76 से 120 वमी तक के भूखण्ड़ों की संख्या 138 के विरूद्ध 34061 आवेदन पत्र, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड़ों की संख्या 132 के विरूद्ध 18055 आवेदन पत्रों को लॉटरी में सम्मिलित किए गए हैं। योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वमी निर्धारित हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार : मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करने के लिए खरीद रहे थे चोरी की लग्जरी कारें पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार : मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करने के लिए खरीद रहे थे चोरी की लग्जरी कारें
इन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीएसटी ने पकड़े गए बदमाशों को विधायकपुरी थाना...
नाम पट्टिका को लेकर तकरार : विधायक इंदिरा ने भाजपा नेता का कॉलर खींचा, चांटा मारा
अयोध्या में उत्सव का माहौल : राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित
मूल और डमी अभ्यर्थियों की फोटो मिक्स कर फोटो बनाने वाला पकड़ा
तहव्वुर से दस घंटे पूछताछ : राणा ने मांगे पेन, नोटपैड और कुरान
‘ज्वेल थीफ’ में काम कर खुश हैं निकिता दत्ता, अपने किरदार को लेकर उत्साह और अनुभव किए साझा 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने दिए संकेत : दंडित हो सकते हैं, आहूजा गलती की मिलेगी सजा