हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई : करतारपुरा नाले से अतिक्रमण हटाने की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश, 500 लोगों ने रखा अतिक्रमण 

न सुरक्षा कॉरिडोर के लिए आरक्षित रखी जाएगी

हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई : करतारपुरा नाले से अतिक्रमण हटाने की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश, 500 लोगों ने रखा अतिक्रमण 

निर्णय के बाद नाले का पीटी सर्वे किया गया। जिसमें सामने आया कि नाले में करीब 500 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। 

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने करतारपुरा नाले में हुए अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार को 26 मार्च तक मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी पेश करने को कहा है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस मनीष शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान की ओर से अतिरिक्त शपथ पत्र पेश कर नाले की चौड़ाई के संबंध में जानकारी दी गई। एएजी ने तीन साल पहले हुई बैठक का हवाला देते हुए अदालत को बताया कि 13 जनवरी, 2022 को जेडीए अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया कि करतारपुरा नाले की चौड़ाई 30  मीटर रहेगी और नाले के दोनों ओर दस-दस मीटर की जमीन सुरक्षा कॉरिडोर के लिए आरक्षित रखी जाएगी। इस निर्णय के बाद नाले का पीटी सर्वे किया गया। जिसमें सामने आया कि नाले में करीब 500 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। 

इनमें से 403 अतिक्रमणों को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। 17 अतिक्रमियों को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है। अन्य अतिक्रमियों को नोटिस जारी करने के साथ ही शेष कार्रवाई की जा रही हैं। इस पर याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी और अधिवक्ता योगेश टेलर ने अदालत को बताया कि करतारपुरा नाला बारिश में ओवरफ्लो हो जाता है। नाले के पक्का नहीं होने और फेसिंग नहीं लगाने के चलते यहां अतिक्रमण और हादसे हो जाते हैं। अभी तक नाले की सीमा भी तय नहीं की है। जिसके कारण नए अतिक्रमण भी नहीं रुक रहे हैं। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने राज्य सरकार को यहां से अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जनहित याचिका में कहा गया कि करतारपुरा नाले में जगह-जगह अतिक्रमण हो गया है और नाला पक्का भी नहीं है। मानसून में यहां कई लोगों की जान तक जा चुकी है। नाले की कई जगह तो चौड़ाई अतिक्रमण के चलते कुछ फीट ही रह गई है। ऐसे में इसे पक्का कर अतिक्रमण हटाया जाए।

 

Tags: court

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्थिक विकास को बढ़ाएगा दुर्लभ धातु उद्योग का विकास : यह क्षेत्र आधुनिक अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन आधार, पुतिन ने कहा- धातु भंडार के मामले में रूस दुनिया के अग्रणी देशों में से एक  आर्थिक विकास को बढ़ाएगा दुर्लभ धातु उद्योग का विकास : यह क्षेत्र आधुनिक अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन आधार, पुतिन ने कहा- धातु भंडार के मामले में रूस दुनिया के अग्रणी देशों में से एक 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि दुर्लभ पृथ्वी धातु उद्योग का विकास रूस की प्रतिस्पर्धात्मकता और आर्थिक विकास...
गर्मी शुरु होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में फिर लगेगी आग : दमकलों की बढ़ जाती है भागदौड़, अधिकतर खेतों में नौलाई में लगती है आग
विधानसभा में उठाया मंदिरों के विकास कराने का मुद्दा : मंदिरों के विकास पर 700 करोड़ खर्च करेगी सरकार,  कुमावत ने कहा- सरकार सनातन धर्म के लिए संवेदनशील 
2759 पदों के लिए निकली वाहन चालक भर्ती : इच्छुक उम्मीदवार कर सकते है आवेदन, जानें ऑनलाइन आवेदन की तारीख; बोर्ड ने उम्मीदवारों को क्या दी सलाह?
नीविया इंडिया ने सामंथा रूथ प्रभु को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर
सरकार की सदन चलाने की मंशा नहीं : बिना नोटिस के 6 विधायकों को कर दिया निलंबित, पायलट ने कहा- हम बस यही चाहते थे कि वह बयान वापस लिया जाएं
“ऑपरेशन नॉकआउट” के तहत बड़ी कार्रवाई : भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त, एक नाबालिग निरुद्ध; नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए चल रहा अभियान