आवासन मंडल : योजनाओं के लिए नहीं मिले आवेदक

आधी योजनाओं में निर्धारित संख्या में आवेदक नहीं मिले हैं

आवासन मंडल : योजनाओं के लिए नहीं मिले आवेदक

आवासीय योजनाओं में 3001 आवासों का निर्माण करना था। इसके लिए 15 मार्च से 15 तक आवेदन करने थे। इसमें उदयपुर स्थित देवाली, जोधपुर स्थित बड़ली व आंकर भाटा आवासीय योजनाओं में आवासों के मुकाबले आवेदन कई गुना आए हैं।

जयपुर। आमजन को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में एक माह पूर्व लांच की गई एक दर्जन से अधिक आवासीय योजनाओं में से आधी योजनाओं में निर्धारित संख्या में आवेदक नहीं मिले हैं। इसके चलते अब आवासन मंडल प्रशासन ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि एक माह बढ़ाते हुए 15 मई कर दी है। आमजन के आवास का सपना पूरा करने के लिए नगरीय विकास, स्वायत्त एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भिवाड़ी सहित विभिन्न शहरों में निर्धन आय वर्ग, अल्प आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग (अ) और मध्यम आय वर्ग (ब) के साथ ही उच्च आय वर्ग के स्वतंत्र एवं बहुमंजिला आवासों की योजनाएं लांच की थी। इन आवासीय योजनाओं में 3001 आवासों का निर्माण करना था। इसके लिए 15 मार्च से 15 तक आवेदन करने थे। इसमें उदयपुर स्थित देवाली, जोधपुर स्थित बड़ली व आंकर भाटा आवासीय योजनाओं में आवासों के मुकाबले आवेदन कई गुना आए हैं।

इन योजनाओं में आए कम आवेदन
नागौर स्थित ताउसर रोड सेक्टर दो में मध्यम आय वर्ग (अ) 58 और मध्यम आय वर्ग (ब) के 24 आवास बाड़ी धौलपुर में उच्च आय वर्ग के 25 आवास भिवाड़ी में मध्यम आय वर्ग (ब) के तीन एवं तीन व उच्च आय वर्ग के 12 आवास, जयपुर प्रताप नगर सेक्टर 28 स्थित ग्रीनबुड होरिजोन में उच्च आय वर्ग प्रथम व द्वितीय के 168-168 बहुमजिला आवास, किशनगढ़ स्थित खोड़ा गणेश आवासीय योजना मध्यम आय वर्ग के 38, मध्यम आय वर्ग ब के 66 व उच्च आय वर्ग के 38 आवास एवं हनुमानगढ़ स्थित न्य आवासीय योजना डीटीओ में निर्धन आय वर्ग के 180, अल्प आय वर्ग के 264 व मध्यम आय वर्ग के 120 आवासों के लिए पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आए। यह सभी योजनाएं स्ववित्त पोषित योजना के तहत लांच की गई हैं। इसके चलते इन योजनाओं में दोबारा से आवेदन मांगे गए है। मुख्य संपदा प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल ने बताया छह आवासीय योजनाओं में आवेदन कम आने पर अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई है।

यह योजनाएं की थी लांच
जयपुर में वाटिका आवासीय योजना में निर्धन आय वर्ग व अल्प आय वर्ग के स्वतंत्र आवास, महला आवासीय योजना में निर्धन आय वर्ग, अल्प आय वर्ग व मध्यम आय वर्ग के स्वतंत्र आवास, प्रताप नगर में ग्रीन बुड हॉरीजन में उच्च आय वर्ग के बहुमंजिला आवास के अलावा बड़ली आवासीय योजना जोधपुर, बाड़ी धौलपुर, गढ़ी थोरियान ब्यावर, खोडा गणेश रोड किशनगढ़, मानपुरा आवासीय योजना आबू रोड, डीटीओ आॅफिस के पास हनुमानगढ़ में आवासीय योजनाओं में विभिन्न श्रेणियों के तीन हजार  मकानों के लिए आवेदन मांगे गए थे।

Tags: board

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार