जातिगत समीकरणों ने बदली चुनावी हवा, जीत के मार्जिन पर पड़ेगा असर

वोटों की गणित ने राजनीतिक पार्टियों के चुनावी समीकरणों को बदल दिया है

जातिगत समीकरणों ने बदली चुनावी हवा, जीत के मार्जिन पर पड़ेगा असर

पहले -दूसरे चरण में 2019 की तुलना में कम वोटिंग प्रतिशत ने भी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। 2014-2019 में सभी 25 सीटों पर बीजेपी जीती।

जयपुर। राजस्थान में जातिगत समीकरणों ने चुनावी हवा का रूख बदल दिया है। पिछले दो चुनावों से चला आ रहा जीत का अंतर भी इस बार प्रभावित होगा। बाड़मेर, दौसा, कोटा-बूंदी, बांसवाड़ा, चूरू, नागौर, जोधपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं आदि सीटों पर जातिगत वोटों की गणित ने राजनीतिक पार्टियों के चुनावी समीकरणों को बदल दिया है। 

पहले -दूसरे चरण में 2019 की तुलना में कम वोटिंग प्रतिशत ने भी पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। 2014-2019 में सभी 25 सीटों पर बीजेपी जीती। 2014 में बीजेपी ने पांच सीटों पर एक लाख से कम वोटों से जीत दर्ज की, लेकिन 2019 के चुनाव में करौली-धौलपुर व दौसा सीट ही एक लाख कम वोटों से जीती। अन्य सीटों पर दो से लेकर छह लाख से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी।

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News