आजमपुर में पेयजल संकट, नहीं बुझ रही प्यास
6 माह पूर्व बना दी पानी की टंकी, नहीं किए कनेक्शन, क्षेत्रवासी दूर दराज से ला रहे पानी
कई बार तो ग्रामीणों को पानी की समस्या से ग्रसित होकर आसपास के गांवों से कुएं -बोरवेल व हैण्डपम्प से पानी लाने को मजबूर होना पड रहा है। एक तरफ तो बढ़ती गर्मी ने सितम ढा रखा है।
रायपुर। ग्राम पंचायत दुबलिया का गांव आजमपुर के ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाओं को सुबह से पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को दूर दराज से हैण्डपम्प व कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। गांव की आबादी 2 हजार है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दुबालिया के गांव आजमपुर में 6 माह पूर्व टंकी का निर्माण तो करवा दिया लेकिन गागरिन पेयजल पाइपलाइन से टंकी का कनेक्शन नहीं करने से ग्रामीणों को पेयजल सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिस कारण से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है। कई बार तो ग्रामीणों को पानी की समस्या से ग्रसित होकर आसपास के गांवों से कुएं -बोरवेल व हैण्डपम्प से पानी लाने को मजबूर होना पड रहा है। एक तरफ तो बढ़ती गर्मी ने सितम ढा रखा है, वहीं दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
इनका कहना है..
पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों को पेयजल समस्या से अवगत करवाया लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ।
-पप्पू बैरागी, ग्रामीण
गांव में भीषण गर्मी में पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है, ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
- बालचंद डांगी, ग्रामीण
6 माह से टंकी का निर्माण हो चुका है लेकिन गागरीन पेयजल पाइपलाइन से फजर टंकी को नहीं जोड़ने से इस टंकी का ग्रामीणों को गर्मी में लाभ नहीं मिल रहा है। गांव की महिलाओं को पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में अधिकारी को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन टंकी में पेयजल का पाइप लाइन कनेक्शन नहीं हुआ है।
- दयाराम डांगी, सरपंच
आजमपुर की पेयजल टंकी को फेब्रिकेशन टीम के आने के बाद एक सप्ताह में पेयजल पाइपलाइन को जोड़ दिया जाएगा। जिसके पेयजल की समस्या नहीं रहेगी।
-दीपक झा,जेजेएम, प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता
Comment List