आजमपुर में पेयजल संकट, नहीं बुझ रही प्यास

6 माह पूर्व बना दी पानी की टंकी, नहीं किए कनेक्शन, क्षेत्रवासी दूर दराज से ला रहे पानी

आजमपुर में पेयजल संकट, नहीं बुझ रही प्यास

कई बार तो ग्रामीणों को पानी की समस्या से ग्रसित होकर आसपास के गांवों से कुएं -बोरवेल व हैण्डपम्प से पानी लाने को मजबूर होना पड रहा है। एक तरफ तो बढ़ती गर्मी ने सितम ढा रखा है।

रायपुर।  ग्राम पंचायत दुबलिया का गांव आजमपुर के ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाओं को सुबह से पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को दूर दराज से हैण्डपम्प व कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। गांव की आबादी 2 हजार है।  जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दुबालिया के गांव आजमपुर में 6 माह पूर्व टंकी का निर्माण तो करवा दिया लेकिन गागरिन पेयजल पाइपलाइन से टंकी का कनेक्शन नहीं करने से ग्रामीणों को पेयजल सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिस कारण से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है। कई बार तो ग्रामीणों को पानी की समस्या से ग्रसित होकर आसपास के गांवों से कुएं -बोरवेल व हैण्डपम्प से पानी लाने को मजबूर होना पड रहा है। एक तरफ तो बढ़ती गर्मी ने सितम ढा रखा है, वहीं दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। 

इनका कहना है..
पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों को पेयजल समस्या से अवगत करवाया लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। 
-पप्पू बैरागी, ग्रामीण 

गांव में भीषण गर्मी में पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है, ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। 
- बालचंद डांगी, ग्रामीण  

6 माह से टंकी का निर्माण हो चुका है लेकिन गागरीन पेयजल पाइपलाइन से फजर टंकी को नहीं जोड़ने से इस टंकी का ग्रामीणों को गर्मी में लाभ नहीं मिल रहा है। गांव की महिलाओं को पेयजल के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में अधिकारी को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन टंकी में पेयजल का पाइप लाइन कनेक्शन नहीं हुआ है। 
- दयाराम डांगी, सरपंच  

Read More सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, 2350 करोड़ रुपए खर्च होंगे

आजमपुर की पेयजल टंकी को फेब्रिकेशन टीम के आने के बाद एक सप्ताह में पेयजल पाइपलाइन को जोड़ दिया जाएगा। जिसके पेयजल की समस्या नहीं रहेगी।  
-दीपक झा,जेजेएम, प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता  

Read More मृतकों के सैंपल को भिजवाया एफएसएल, डीएनए मिलान होने के बाद हो सकेगी मृतकों की पहचान

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके