सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
समयावधि समाप्त हुए एक वर्ष बीत गया, दुगारी से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क का मामला
सड़क पर फैली गिट्टी से आए दिन राहगीर दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है।
भण्डेड़ा। क्षेत्र में रघुनाथपुरा के ग्रामीणों के लिए नवीन डामरीकृत सड़क का सपना साकार नही हो पा रहा है। दुगारी से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क का यह मामला है। संबंधित विभाग ने सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी। संवेदक को टेण्डर कर दिया गया है। मगर सड़क के पूर्ण करने की समयावधि समाप्त हुए एक वर्ष बीत गया है। यह 6 किमी की नवीन सड़क पर अभी-भी धूल व गिट्टी ही बिखरी हुई है। जो इस रुट से गुजरते राहगीर सहित आसपास निवासरत ग्रामीण भी परेशान हो रहे है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग भी गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नही कर रहा है। इस रुट के अधूरे कार्य से नाराज ग्रामीणों का सब्र टूट गया। उन्होंने सड़क पर बैठकर संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आधे घंटे तक आक्रोश जताया है। मोके पर ग्रामीणों सहित राहगीरों ने जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा (2022-23) के अंतर्गत दुगारी से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों की आवाजाही सुगमतापूर्वक हो सके इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए मिसिंग लिंक सड़क के लिए सौगात दी। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां के द्वारा संवेदक को टेण्डर दिया गया था। नवीन सड़क बनाने के लिए कार्य 17 अक्टूबर 2022 को कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। जो यह पूरी सड़क 6 किलोमीटर की थी। वर्ष-2024 दिसंबर माह तक अधूरा निर्माण कार्य जनता को परेशान कर रहा है। वर्तमान में इस सड़क की खुदाई कर गिट्टी फैला रखी है। इस सड़क में तीन जगह पर पानी के नालो पर पाइप लगाने थे। जो यह पाइप भी एक ही जगह पर रखा गया है। एवं इस सड़क की लागत 3 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से खर्च करके बनानी थी। जो सत्र-2023 में पूर्ण करनी थी। मगर संबंधित विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते संवेदक ने समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद भी इस सड़क का अभी तक अधूरा निर्माण कार्य हुआ है। सड़क पर फैली गिट्टी से आए दिन राहगीर दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है। नाले अधूरे रहने से इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान सड़क किनारे बसे कॉलोनी के ग्रामीणों के मकानों तक धूल पहुंच रही है। जो खाना बनाने से लेकर खाने-पीने, निवासरत लोगों का जीवन दूभर हो रहा है। मकानों के अन्दर रखी आवश्यक वस्तुओं पर भी धूल जमा हो जाती है। मगर कार्य की समयावधि निकल जाने के बाद भी यह सड़क आवाजाही से लेकर सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीण व सड़क किनारे के खेतों की फसलों में भी यह धूल चिपकने से किसान वर्ग तक परेशानियों का सामना कर रहे है। संवेदक की लेटलतीफी का खामियाजा जनता भुगत रही है। इस मिसिंग रुट पर डामरीकृत सड़क की आस जगाए ग्रामीण अभी-भी नवीन डामरीकरण सड़क की बाटजोह रहे है। संबंधित विभाग द्वारा संवेदक पर ठोस कार्यवाही नहीं करने से सरकार की करोड़ों रुपए की सौगात का ग्रामीणों को अभी तक लाभ नही मिल रहा है। इस सड़क को लेकर लगवा रखा सार्वजनिक बोर्ड भी अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार हो रहा है।
धूल के गुबार से जनता परेशान
राहगीर मुकुट बिहारी दाधीच, शैलेंद्र कुमार गौत्तम सहित अन्य का कहना है कि दुगारी से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क का अधूरा निर्माण जनता के लिए आफत बना हुआ है। इस रूट पर आवाजाही के दौरान धूल के गुब्बारें उठते है, जिनसे राहगीर, दोपहिया चालक सहित ग्रामीण भी परेशान है। इस रुट की समस्या जस की तस बनी हुई है। जिम्मेदारों की लापरवाही को जनता भुगत रही है।
अधूरी सड़क पर ग्रामीणों के सवाल
ग्रामीण का कहना है कि सत्र- 2022/23 में तत्कालीन सरकार द्वारा घोषणा करने से इस मिसिंग लिंक सड़क को लेकर सौगात मिलने से सभी खुश थे। पर अभी तक अधूरा निर्माण आमजन को परेशान किए हुए हैं। समय पर जिम्मेदार सुध लेते तो अभी इस रुट पर आवाजाही आसान होती। पर संबंधित विभाग की लापरवाही को जनता भुगत रही है।
- किशनलाल योगी, ग्रामीण
ग्रामीण का कहना है कि विभाग ने समय पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण सड़क बनने में देरी हो रही है। समय-समय पर निगरानी रहती तो संवेदक कार्य को गति तेज रखकर समय पर पूर्ण करते तो राहगीरों को राहत मिलती पर अनदेखी जनता पर भारी पड़ रही है।
- कालूलाल मीणा, निवासी दौलतपुरा
सडक के निकट निवास करने वाले का कहना है कि लंबे समय से कच्ची सड़क को डामरीकरण की आस लगाए बैठे थे। इस रुट का बडी मुश्किल से कार्य शुरू किया गया था। मगर विभागीय अधिकारियों की अनदेखी अब सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीणों व किसानों को धूल खाने की मजबूरी बनी हुई है। सड़क को जल्द पूर्ण करवाया जाए तो आमजन को भी राहत मिलें।
- रामफूल जोगी, वार्डपंच जोगी कॉलोनी
ग्रामीण ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हमारी समस्या को मोके पर आकर गंभीरता से देखें। सड़क से उड़ती धूल हमारे मकानों तक पहुंच रही है। खाना खाने को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वाहनों से उड़ती धूल खाने को मजबूर है।
- धोलाराम जोगी, निवासी जोगी कॉलोनी
युवा का कहना है कि दुगारी से रघुनाथपुरा मिसिंग लिंक सड़क पर अधूरा निर्माण जनता के लिए आफत बना हुआ। अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। जिम्मेदार समय पर चेत जाते तो आमजन को परेशान नहीं होना पड़ता है। संबंधित विभाग जल्द संज्ञान लेकर परेशानी से राहत दिलावें।
- अमरलाल जोगी, युवा निवासी जोगी कॉलोनी
इनका कहना है
समय-समय पर संवेदक को नोटिस दिया जा रहा है। मगर कार्य की समयावधि निकल गई है।
- रामरतन नराणिया, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां
Comment List