टंकी की पाइप लाइन टूटी, व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी

कब निकलेगा समस्या का हल, जिम्मेदार बेखबर

टंकी की पाइप लाइन टूटी, व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी

सरकारी योजनाएं धरातल पर नहीं हो रही पूरी

शाहाबाद। शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र के गांव कॉलोनी जो मुंडियर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। ग्राम कॉलोनी में पानी की टंकी बनी हुई है। जिसमें से पाइप निकला हुआ है। रोजाना लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टंकी की मरम्मत आदि पाइप लाइन जाम की जानकारी कई बार प्रशासन को दे दी गई है परंतु लापरवाही के चलते ध्यान नहीं दिया जाता जबकि सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके आम जनता को स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए प्रयास किया जाता है। गांव में पानी की टंकियां बनाई जाती हैं परंतु देखरेख के अभाव में टंकियां क्षतिग्रस्त हो जाती है। पाइप लाइन जाम हो जाती है और पानी की बर्बादी होती रहती है परंतु कोई भी ध्यान उक्त समस्या को लेकर नहीं दिया जाता एक तरफ तो सरकार द्वारा जल संरक्षण की बात की जाती है। विभाग द्वारा कोई भी कमी पूरी नहीं की जाती और सरकार की योजनाएं जो जनहित की होती हैं। वह धरातल पर पूरी होती हुई नजर नहीं आती है। 

कीचड़ और गंदगी से पनप रहे मच्छर
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण रोजाना पानी की बर्बादी होती है। पानी की बर्बादी इतनी अधिक है कि लगातार 6 घंटे तक पानी का बहाव होता रहता है और आसपास पानी का बहाव होने के कारण आसपास कीचड़ गंदगी जमा हो जाती है। जिससे मच्छर आदि पनपते हैं। गंदगी फैली रहती है और आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी अधिक फैलने से लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल है तो कल है, जल का संरक्षण जरूरी है। 

जलदाय विभाग नहीं देता ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग को सूचित किया गया जो कर्मचारी काम पर उनको भी कई बार कहा गया परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जाता। टंकी में से पानी  नसीब भी होता है तो लोगों को टंकी में लगे नल आदि जाम हो चुके हैं। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा और हजारों लीटर पानी रोजाना फैल रहा है। संबंधित विभाग उक्त समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने जिला कलक्टर से मांग की है कि टंकी के पानी के बाहर को रोका जाए। नालों की पाइपों की साफ सफाई आदि करवाई जाए।

कई बार जो कर्मचारी टंकी को देखने आता है, उसको सूचित किया गया परंतु लापरवाही के चलते उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता और लाखों लीटर पानी की बर्बादी रोजाना हो रही है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि  समस्या का समाधान किया जाए। 
- खड़क सिंह, ग्रामीण, शाहाबाद। 

Read More भरतपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा : 8 अवैध हथियार, पिस्टल की 2 मैगजीन, और 1 जिन्दा कारतूस बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार 

कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती। टंकी के पाइप जाम हो रहे है। हजारों लीटर पानी की बबार्दी हो रही है परंतु संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। 
- सतीश मेहता, निवासी कॉलोनी। 

Read More आमजन को एक क्लिक पर मिलेगी सभी सुविधाएं, जेडीए की प्राथमिकता : जेडीसी

पाइप लाइन जाम होने से पानी रुक जाता है तथा जो पानी खेळ तक जाने के लिए पाइप डाला हुआ है। वह बंद है, हम प्रशासन से मांग करते हैं कि टंकी की मरम्मत कराई जाए। साफ सफाई कराई जाए, जिससे कि स्वच्छ पानी मिल सके।
- धनीराम प्रजापति, निवासी कॉलोनी। 

Read More त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का भीतरी शहर में रूट मार्च

सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पानी की टंकियां बनाई जाती है परंतु स्थानीय कर्मचारियों और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। समय-समय पर टंकियां की साफ सफाई होनी चाहिए तथा प्रशासन को नियमित रूप से टंकियां की देखरेख करनी चाहिए। 
- प्रेमबाई, निवासी कॉलोनी।

पानी की टंकी से पानी की बबार्दी हो रही है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचित किया जाएगा। शीघ्र समस्या का हल किया जाएगा। 
-बनवारीलाल मीणा, विकास अधिकारी, पंचायत समिति शाहाबाद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़ रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़
सिंधी कैंप, नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट अजमेर रोड, चौंमू पुलिया सहित अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों...
होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग