छोटी कालीसिंध में पानी रीता, पेयजल संकट
गंगधार कस्बे में पानी की किल्लत
दो टंकियों से कस्बे में कई सालों से एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
चौमहला। गंगधार कस्बे का मुख्य जलस्रोत छोटी काली सिंध नदी सुख चुकी है। नदी में मुश्किल से 10 से 12 दिनों का पानी शेष है, यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया तो आने वाले दिनों में पेयजल की गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। गंगधार कस्बे का मुख्य जल स्रोत छोटी काली नदी में गर्मी की शुरूआत में ही पानी रीत गया है, जलदाय विभाग के नदी पर गुफा शरीफ के समीप लगे इंटेक से पानी एकत्र किया जाता है, यहां पानी बहुत कम बचा है, जो धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इंटेक के आसपास मात्र 10 से 12 दिन का पानी शेष है यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में गंगधार कस्बे में पेयजल संकट गहराया जा सकता है। जलदाय विभाग ने गंगधार कस्बे को 10 जोन में बाट रखा है, दो टंकियों से कस्बे में कई सालों से एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। छोटी काली सिंध नदी के साथ-साथ गागरिन परियोजना का भी पानी लिया जाता है दोनों का पानी एकत्र कर जलापूर्ति की जाती है। छोटी काली सिंध नदी पर पुलिया के समीप छोटा एनीकेट बना हुआ है ग्रामवासियों का कहना है हर साल गर्मी के दिनों में पानी का संकट होता है इसके समाधान के लिए एनीकेट की ऊंचाई बढ़ाई जाए। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मोहनलाल मीणा का कहना है गंगधार में पेयजल संकट नहीं आने दिया जाएगा, नदी में गड्ढे कर पानी लिफ्ट किया जाएगा तथा गागरिन परियोजना का पानी भी बढ़वाया जाएगा, नदी में सिंचाई के लग रहे पंप सेट हटाने के लिए भी विद्युत विभाग को पत्र लिखा है सामूहिक रूप से कार्यवाही कर नदी में लगे पंप सेट हटाए जाएंगे। साथ ही आवश्यकता पढ़ने पर टैंकर भी डलवाए जाएंगे।
कालीसिंध नदी का गिरता जलस्तर भविष्य में गंभीर जल संकट पैदा कर सकता है। साथ ही जल की कम उपलब्धि जल की गुणवत्ता को भी प्रभावित करेगी। जलदाय विभाग को अभी से व्यवस्था के प्रति गंभीर होना होगा।
- दशरथ नंदन पांडे, पर्यावरण प्रेमी निवासी गंगधार
पानी की व्यवस्था पर्याप्त हो सिंचाई के लिए भी पानी की उपलब्धता पूर्ण हो पीने के लिए पानी के लिए समय पर गेट लगाने की कार्रवाई हो, पानी की उपलब्धता के लिए नदी पर बने एनीकेट की ऊंचाई को भी बढ़ाया जाए।
- राजेश नीमा, पूर्व सरपंच गंगधार
नदी में पानी कम होता जा रहा है, कस्बे में पेयजल संकट नहीं हो उसके लिए जलदाय विभाग को समय रहते इस ओर ध्यान देना चाहिए।
- दिलीप मोरी स्थानीय निवासी
गंगधार कस्बे में पेयजल संकट नहीं आने दिया जाएगा, उसके लिए प्रयास जारी है, नदी में गड्ढे करवा कर पानी लिफ्ट किया जाएगा। आवश्यकता पढ़ने पर गागरिन परियोजना से भी पानी बढ़वाया जाएगा।
- मोहनलाल मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग चौमहला
Comment List