असर खबर का - एनएचएआई ने पानी निकासी को सुचारू कर गड्ढे में डलवाई गिट्टी, ग्रामीणों और वाहन चालकों ने ली राहत की सांस
एनएचएआई के अधिकारी ने सुध ली
नवज्योति ने की थी प्रमुखता से खबर प्रकाशित ।
पेच की बावड़ी। कस्बे से लकड़ेश्वर महादेव होते हुए पगारा जाने वाले मार्ग पर हाइवे 52 अंडरपास में गहरा गड्ढा होने एवं पानी भरा रहने की समस्या से आमजन, विद्यार्थी, ग्रामीण एवं वाहन चालक लंबे समय से परेशान थे। इस वजह से आए दिन हादसे भी हो रहे थे। दैनिक नवज्योति ने बुधवार के अंक में इस समस्या को लेकर पेयजल की पाइप लाइन टूटने से अंडरपास बना जी का जंजाल....शीर्षक से लापरवाही उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इस पर एनएचएआई के अधिकारी चेते और सुध ली।
एनएचएआई अधिकारी गोविंद सिंह ने समस्या को गंभीरता से लिया और मौके पर टीम भेजी गई। टीम ने जेसीबी की सहायता से पानी की निकासी करवाकर गड्ढे में गिट्टी भरवाकर फिलहाल आवागमन सुचारू कराया गया। अंडरपास के आसपास श्रमिकों ने बबूल की झाड़िया काट कर सफाई करते हुए। इस दौरान एनएचएआई के राजेंद्र कुमावत सहित सत्यनारायण नायक, उम्मीद मेघवंशी मौजूद रहे ।
Comment List