नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार
वित्त मंत्रालय द्वारा एक बयान में यह जानकारी दी
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
नई दिल्ली। सिक्योरिटी पेपर के आयात और जाली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) की छपाई में शामिल मॉड्यूल के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु और बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
वित्त मंत्रालय द्वारा एक बयान में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि एफआईसीएन की छपाई में लगे प्रतिष्ठानों के खिलाफ अभियान में डीआरआई ने महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और आंध्र प्रदेश में सात और मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया तथा 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 8 फरवरी 2025 को डीआरआई ने गाजीपुर और बेंगलुरु में आरबीआई और भारत (सुरक्षा पत्र) लिखे हुए एम्बेडेड सुरक्षा धागे वाले उच्च गुणवत्ता वाले कागज के वास्तविक आयातक पाए गए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और अगले दिन 9 फरवरी को डीआरआई ने आयातित सुरक्षा पत्रों का उपयोग करके एफआईसीएन छापने वाली दो सुविधाओं (ठाणे, महाराष्ट्र और भिवानी जिला हरियाणा) का भंडाफोड़ किया था।
Comment List