मदन राठौड़ बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष : भाजपा मुख्यालय पर हुई आतिशबाजी, चुनाव अधिकारी विजय भाई रुपाणी ने राठौड़ के निर्वाचन की घोषणा की
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत तमाम पार्टी रहे मौजूद
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं, चुनाव अधिकारी एवं गुजरात के पूर्व सीएम विजय भाई रुपाणी ने राठौड़ के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की
जयपुर। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं। चुनाव अधिकारी एवं गुजरात के पूर्व सीएम विजय भाई रुपाणी ने राठौड़ के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इस दौरान बीजेपी मुख्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई। राठौड़ पिछले सात माह से कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर कामकाज देख रहे थे। राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत तमाम पार्टी मौजूद रहे।
प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मदन राठौड़ के अलावा किसी भी दूसरे नेता ने फॉर्म नहीं भरा था। उसके बाद से ही उनका फिर से अध्यक्ष बनना तय हो गया था। मदन राठौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पार्टी नेताओं ने बधाई दी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मदन राठौड़ की टीम ने अच्छा काम किया है, ये सभी को साथ लेकर चलेंगे। इनकी सादगी का पार्टी को पूरा फायदा मिलेगा
प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि मैंने सभी अग्रजों से मार्गदर्शन प्राप्त कर लिया है उसकी गांठ बांध ली है, जरूरत पड़ी तो उसका पूरा-पूरा उपयोग भी करूंगा। राठौड़ ने कहा कि पार्टी में कई योग्य कार्यकर्ता होते हैं, लेकिन दायित्व सिर्फ एक को मिलता है, जो अगर कर्तव्य मानकर उसे निभाने का काम करेगा, तो संगठन हमेशा ऊपर रहेगा। हमारी सरकार सबसे अच्छी सरकार है, अगर आपको कुछ भी कहना है तो संगठन तक बात पहुंचाएं, इसका अच्छी तरह से अनुसरण कर ले और गांठ बांध ले। हर चुनाव में सभी को एकजुटता से काम करना है चाहे चुनाव किसी भी तरह का हो।
Comment List